रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा के लिए आईआरबी के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. विधानसभा के नौवें कार्यदिवस के दिन सभी जवानों ने सरकारी स्तर पर मिले भोजन का बहिष्कार कर दिया. जवानों का कहना है कि भोजन अच्छा नहीं है. जो खाने का पैकेट उन्हें दिया गया था उससे बदबू आ रही थी और उसे खाना मुमकिन नहीं था.
ये भी पढ़ें: स्थानीय नीति के लिए आंदोलन के बाद पूजा पाठ का दौर शुरू, सीएम को सद्बुद्धि के लिए मांगी गई मन्नत
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा के लिए आईआरबी के जवान तैनात है. इन जवानों को झारखंड सरकार की तरफ से खाना दिया जाता है. आरोप है कि विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी में तैनात आईआरबी के जवानों को खराब खाना मिला है. खाने की क्वालिटी बेहद खराब थी. आईआरबी के जवानों का आरोप है कि उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जाता है इसलिए वह बाहर का खाना खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि आज वे सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया गया और जब खाना दिया गया तो वह बेहद खराब था जो इंसानों के खाने के लायक नहीं था इसलिए उन्होंने उसे फेंक दिया. कई जवान कैमरे पर आने से पहरेज कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि अगर सरकारी स्तर पर इस तरह का खाना मुहैया कराया जाएगा तो उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा.