रांची: झारखंड पुलिस के आईजी अभियान आशीष बत्रा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में बतौर आईजी योगदान देंगे. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अवर सचिव मुकेश सावहने ने इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी को पत्र भेजा है.
एनआईए में पांच सालों का कार्यकाल
गृह मंत्रालय ने 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष बत्रा को जल्द से जल्द राज्य सरकार से विरमित करने का निर्देश दिया है, ताकि वह एनआईए में योगदान दे सकें. झारखंड सरकार को भेजे गए पत्र में जिक्र है कि आशीष बत्रा का कार्यकाल एनआईए में पांच सालों का होगा.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी प्रेमी से था पत्नी का संबंध, पति ने पीटा तो फांसी लगाकर दे दी जान
तेजतर्रार अफसरों में होती है इनकी गिनती
आईजी अभियान आशीष बत्रा की गिनती राज्य के तेजतर्रार अफसरों में होती है. नक्सल अभियान को लेकर राज्य में उनकी भूमिका बेहद अहम रही है. फिलहाल आशीष बत्रा आईजी अभियान के साथ-साथ झारखंड पुलिस के प्रवक्ता का भी काम देख रहे हैं.