रांची: सोमवार की सुबह रांची रेलवे स्टेशन से 41 किलोमीटर दूर गोविंदपुर स्टेशन के पास रेलवे लाइन के मेंटेनेंस के दौरान एक बोगी ढलान में तेजी से लुढ़क गई थी. हालांकि पहले मामले को लेकर कहा जा रहा था कि मेंटेनेंस के दौरान क्रेन से बागी को ट्रैक से हटाया गया था. लेकिन अब मामला कुछ और ही सामने आ रहा है. इस पूरे मामले को लेकर रांची रेल मंडल ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एक कर्मचारी को सस्पेंड करने की सूचना भी आ रही है.
रेलकर्मी बाल-बाल बचे
जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर में ट्रैक मशीन के लूप लाइन में कोच डिरेल हो गई थी. कुछ रेलकर्मी इस डिरेल से बाल-बाल बच गए हैं. कहां चूक हुई है इसके जांच के आदेश देते हुए एक कर्मचारी पर रांची रेल मंडल ने गाज भी गिराया है. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों और विभाग के अनुसार जॉइंटमैन की गलती से इस तरह की घटना घटी है. उसने बोगी के चक्का में ब्रेकर नहीं लगाया था. जिस कारण बोगी लुढ़क कर तेजी से गड्ढे में चली गई.
ये भी पढ़ें- देश को बंटवारे से बचाइए, NRC लागू करिए: निशिकांत दुबे
उच्चस्तरीय जांच
हालांकि, यह घटना चालू लाइन में नहीं घटी है, ट्रैक मशीन को लूप लाइन पर लगाई गई थी. उसमें से इलेक्ट्रिक इंजन को हटाकर डीजल इंजन लगाना था. इस घटना को लेकर रिलीफ टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. मामले पर पर्दा डालने के लिए कुछ कर्मचारियों ने मिलीभगत कर उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी देने में जुटे हुए थे. इस पूरे मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच की जा रही है.