रांची: कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर राजधानी रांची में शुक्रवार को जांच अभियान चलाया गया. शहरी क्षेत्र के सभी सीओ और डीएसपी की टीम के द्वारा शहर के बाजारों और दुकानों की जांच की गई.
इस जांच अभियान के क्रम में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को दिनभर के लिए बंद करा दिया गया. इसके साथ ही कड़ी चेतावनी के साथ जिला प्रशासन द्वारा इन सभी दुकानों को नोटिस भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची: सीएम ने की डीएमएफटी फंड की समीक्षा, सिदो कान्हू के वंशजों ने की मुलाकात
सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इसे लेकर आगे भी जांच जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है. दुकान और प्रतिष्ठान इन सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. ऐसा नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.