रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. विधायक अपने क्षेत्र की जनता को 5 साल का हिसाब दे रहे हैं. राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं. सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी जिलों में बनेंगे वीआईपी मॉनिटरिंग सेल, मुख्यालय ने की समीक्षा
'अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए'
सरयू राय ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से चुनाव में बस एक ही वादा करते हैं कि जनता उन्हें प्रतिनिधि चुने तो जनता को सरयू राय के कारण कोई शर्मिंदगी न झेलनी पड़े. काम के बात पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर शहर है तो ऐसे में वहां लोगों के घूमने के लिए कोई पार्क नहीं था. उन्होंने अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए.
ये भी पढ़ें- सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्तों के साथ की बैठक, कहा- आवास योजनाओं के लाभुकों को जल्द दें घर
'लोस और विस दोनों चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं'
बीजेपी के 65 पार के नारे पर सरयू राय ने कहा कि ये लोकसभा में जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली उस आधार पर रखा गया. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव काफी अलग होता है. मुद्दे अलग होते हैं. सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर पूर्ण बहुमत मिल जाता है तो बेहतर है काम करने के लिए.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: भाजपा 65 पार नहीं झारखंड से पार हो जाएगी- बाबूलाल मरांडी
'तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला'
धारा 370 35ए और तीन तलाक को बीजेपी हर क्षेत्र में सफलता के तौर पर गिना रही है क्या सरयू राय भी इन मुद्दों को अपने क्षेत्र में गिनाएंगे. इस पर सरयू राय ने कहा कि लोगों के जहन में ये दोनों ही बात है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला है. 370 के मामले पर उन्होंने कहा कि देश और राज्य की जनता ये समझती है कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए ये कदम जरूरी था. उन्होंने कहा कि जो 370 नहीं भी जानता है वो भी कहता है 370 हटा दिया, जैसे तोप का गोला दाग दिया.