ETV Bharat / city

सरयू राय हमेशा करते हैं अपने क्षेत्र का दौरा, परीक्षा की इस घड़ी में नहीं है चिंता - Minister Saryu Rai

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी हर राजनीतिक पार्टी जोरों से कर रही है. हर पार्टी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी अपने कामों को गिनवा रही है. जमशेदपुर पश्चिम से विधायक और राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:44 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. विधायक अपने क्षेत्र की जनता को 5 साल का हिसाब दे रहे हैं. राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं. सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है.

मंत्री सरयू राय से खास बातचीत
लगातार करते हैं दौरा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री सरयू राय ने अपने क्षेत्र में काम से लेकर तीन तलाक पर बात की. एक विधायक के तौर पर सरयू राय ने कहा वे लगातार अपने क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी रोज पढ़ाई करता है तो उसे परीक्षा में चिंता करने की जरूरत नहीं होती. उसी तरह से उन्होंने भी अपने क्षेत्र के लिए कई काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी जिलों में बनेंगे वीआईपी मॉनिटरिंग सेल, मुख्यालय ने की समीक्षा




'अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए'
सरयू राय ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से चुनाव में बस एक ही वादा करते हैं कि जनता उन्हें प्रतिनिधि चुने तो जनता को सरयू राय के कारण कोई शर्मिंदगी न झेलनी पड़े. काम के बात पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर शहर है तो ऐसे में वहां लोगों के घूमने के लिए कोई पार्क नहीं था. उन्होंने अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए.

मंत्री सरयू राय से खास बातचीत
'2009 के चुनाव में गलती हुई थी'
2009 के विधानसभा चुनाव हारने के सवाल पर सरयू राय ने कहा कि उस चुनाव में गलती हुई थी. उन्होंने वैसे लोगों पर भरोसा किया जो उनके लिए काम नहीं कर रहे थे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जमशेदपुर में एक खास वर्ग है जो बीजेपी को वोट नहीं देता. भले ही पीएम नरेंद्र मोदी कितना भी काम करें वो वोट नहीं देते. मंत्री सरयू राय ने कहा कि 2009 के चुनाव को देखते हुए 2014 में उन्होंने अच्छे तरीके से काम की जिस कारण जीत मिली.

ये भी पढ़ें- सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्तों के साथ की बैठक, कहा- आवास योजनाओं के लाभुकों को जल्द दें घर


'लोस और विस दोनों चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं'
बीजेपी के 65 पार के नारे पर सरयू राय ने कहा कि ये लोकसभा में जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली उस आधार पर रखा गया. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव काफी अलग होता है. मुद्दे अलग होते हैं. सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर पूर्ण बहुमत मिल जाता है तो बेहतर है काम करने के लिए.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: भाजपा 65 पार नहीं झारखंड से पार हो जाएगी- बाबूलाल मरांडी


'तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला'
धारा 370 35ए और तीन तलाक को बीजेपी हर क्षेत्र में सफलता के तौर पर गिना रही है क्या सरयू राय भी इन मुद्दों को अपने क्षेत्र में गिनाएंगे. इस पर सरयू राय ने कहा कि लोगों के जहन में ये दोनों ही बात है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला है. 370 के मामले पर उन्होंने कहा कि देश और राज्य की जनता ये समझती है कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए ये कदम जरूरी था. उन्होंने कहा कि जो 370 नहीं भी जानता है वो भी कहता है 370 हटा दिया, जैसे तोप का गोला दाग दिया.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. विधायक अपने क्षेत्र की जनता को 5 साल का हिसाब दे रहे हैं. राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं. सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है.

मंत्री सरयू राय से खास बातचीत
लगातार करते हैं दौरा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री सरयू राय ने अपने क्षेत्र में काम से लेकर तीन तलाक पर बात की. एक विधायक के तौर पर सरयू राय ने कहा वे लगातार अपने क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी रोज पढ़ाई करता है तो उसे परीक्षा में चिंता करने की जरूरत नहीं होती. उसी तरह से उन्होंने भी अपने क्षेत्र के लिए कई काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी जिलों में बनेंगे वीआईपी मॉनिटरिंग सेल, मुख्यालय ने की समीक्षा




'अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए'
सरयू राय ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से चुनाव में बस एक ही वादा करते हैं कि जनता उन्हें प्रतिनिधि चुने तो जनता को सरयू राय के कारण कोई शर्मिंदगी न झेलनी पड़े. काम के बात पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर शहर है तो ऐसे में वहां लोगों के घूमने के लिए कोई पार्क नहीं था. उन्होंने अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए.

मंत्री सरयू राय से खास बातचीत
'2009 के चुनाव में गलती हुई थी'
2009 के विधानसभा चुनाव हारने के सवाल पर सरयू राय ने कहा कि उस चुनाव में गलती हुई थी. उन्होंने वैसे लोगों पर भरोसा किया जो उनके लिए काम नहीं कर रहे थे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जमशेदपुर में एक खास वर्ग है जो बीजेपी को वोट नहीं देता. भले ही पीएम नरेंद्र मोदी कितना भी काम करें वो वोट नहीं देते. मंत्री सरयू राय ने कहा कि 2009 के चुनाव को देखते हुए 2014 में उन्होंने अच्छे तरीके से काम की जिस कारण जीत मिली.

ये भी पढ़ें- सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्तों के साथ की बैठक, कहा- आवास योजनाओं के लाभुकों को जल्द दें घर


'लोस और विस दोनों चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं'
बीजेपी के 65 पार के नारे पर सरयू राय ने कहा कि ये लोकसभा में जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली उस आधार पर रखा गया. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव काफी अलग होता है. मुद्दे अलग होते हैं. सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर पूर्ण बहुमत मिल जाता है तो बेहतर है काम करने के लिए.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: भाजपा 65 पार नहीं झारखंड से पार हो जाएगी- बाबूलाल मरांडी


'तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला'
धारा 370 35ए और तीन तलाक को बीजेपी हर क्षेत्र में सफलता के तौर पर गिना रही है क्या सरयू राय भी इन मुद्दों को अपने क्षेत्र में गिनाएंगे. इस पर सरयू राय ने कहा कि लोगों के जहन में ये दोनों ही बात है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला है. 370 के मामले पर उन्होंने कहा कि देश और राज्य की जनता ये समझती है कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए ये कदम जरूरी था. उन्होंने कहा कि जो 370 नहीं भी जानता है वो भी कहता है 370 हटा दिया, जैसे तोप का गोला दाग दिया.

Intro:Body:

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. विधायक अपने क्षेत्र की जनता को 5 साल का हिसाब दे रहे हैं. राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक हैं. सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है.

लगातार करते हैं दौरा

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मंत्री सरयू राय ने अपने क्षेत्र में काम से लेकर तीन तलाक पर बात की. एक विधायक के तौर पर सरयू राय ने कहा वे लगातार अपने क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी रोज पढ़ाई करता है तो उसे परीक्षा में चिंता करने की जरूरत नहीं होती. उसी तरह से उन्होंने भी अपने क्षेत्र के लिए कई काम किए हैं. 

'अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए'

सरयू राय ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से चुनाव में बस एक ही वादा करते हैं कि जनता उन्हें प्रतिनिधि चुने तो जनता को सरयू राय के कारण कोई शर्मिंदगी न झेलनी पड़े. काम के बात पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर शहर है तो ऐसे में वहां लोगों के घूमने के लिए कोई पार्क नहीं था. उन्होंने अपने कार्यकाल में 6 बड़े-बड़े पार्क बनवाए.

'2009 के चुनाव में गलती हुई थी'

2009 के विधानसभा चुनाव हारने के सवाल पर सरयू राय ने कहा कि उस चुनाव में गलती हुई थी. उन्होंने वैसे लोगों पर भरोसा किया जो उनके लिए काम नहीं कर रहे थे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जमशेदपुर में एक खास वर्ग है जो बीजेपी को वोट नहीं देता. भले ही पीएम नरेंद्र मोदी कितना भी काम करें वो वोट नहीं देते. मंत्री सरयू राय ने कहा कि 2009 के चुनाव को देखते हुए 2014 में उन्होंने अच्छे तरीके से काम की जिस कारण जीत मिली.

'लोस और विस दोनों चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं'

बीजेपी के 65 पार के नारे पर सरयू राय ने कहा कि ये लोकसभा में जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली उस आधार पर रखा गया. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा का चुनाव और विधानसभा का चुनाव काफी अलग होता है. मुद्दे अलग होते हैं. सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर पूर्ण बहुमत मिल जाता है तो बेहतर है काम करने के लिए.

'तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला'

धारा 370 35ए और तीन तलाक को बीजेपी हर क्षेत्र में सफलता के तौर पर गिना रही है क्या सरयू राय भी इन मुद्दों को अपने क्षेत्र में गिनाएंगे. इस पर सरयू राय ने कहा कि लोगों के जहन में ये दोनों ही बात है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक तो पूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ मामला है. 370 के मामले पर उन्होंने कहा कि देश और राज्य की जनता ये समझती है कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए ये कदम जरूरी था. उन्होंने कहा कि जो 370 नहीं भी जानता है वो भी कहता है 370 हटा दिया, जैसे तोप का गोला दाग दिया.   

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 25, 2019, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.