ETV Bharat / city

बिना पास दूसरे राज्य की बसों को झारखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश - राज्य परिवहन विभाग के निर्देश

झारखंड में फिलहाल बसों के परिचालन पर रोक लगायी गई है. इसके साथ ही राज्य परिवहन विभाग ने अन्य राज्यों से आने वाली बसों को भी बिना पास इंट्री नहीं देने की बात कही है. इस सिलसिले में जिला परिवहन अधिकारी ने बिना अनुमति आए बाहरी राज्य के बसों का चालान काटा.

interstate bus service not allowed without pass in jharkhand
बिना पास के नहीं मिलेगी बसों को राज्य में इंट्री
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:50 AM IST

रांचीः झारखंड में फिलहाल बसों के परिचालन की मंजूरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर अंतरजिला और अंतरराज्यीय बस सेवा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले बसों का झारखंड में आना बंद रहेगा. साथ ही अगर कोई बस बिना पास या अनुमति के बगैर झारखंड में प्रवेश करती है तो वैसे वाहनों को तुरंत ही जब्त कर लिया जाएगा.

झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कोरोना के बढ़ रहे संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्य बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बंगाल से झारखंड आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए इन सभी राज्यों के परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना संकट में बिना पास के किसी भी बस को झारखंड आने की अनुमति ना दें.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में बढ़ा आयुर्वेद दवाओं पर विश्वास, लोग बढ़ा रहे हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता

वहीं, बुधवार को भी बिना अनुमति के बाहर के राज्यों से आए बसों को चिन्हित कर जिला परिवहन अधिकारी ने कार्रवाई की और इस दौरान सभी बसों का खादगढ़ा बस स्टैंड में चालान भी काटा गया है.

आपको बता दें कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों ने बसों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन झारखंड परिवहन विभाग की तरफ से दूसरे राज्यों से आने वाले सभी बसों पर अगले आदेश तक रोक लगायी गई है.

रांचीः झारखंड में फिलहाल बसों के परिचालन की मंजूरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर अंतरजिला और अंतरराज्यीय बस सेवा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले बसों का झारखंड में आना बंद रहेगा. साथ ही अगर कोई बस बिना पास या अनुमति के बगैर झारखंड में प्रवेश करती है तो वैसे वाहनों को तुरंत ही जब्त कर लिया जाएगा.

झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कोरोना के बढ़ रहे संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्य बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बंगाल से झारखंड आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए इन सभी राज्यों के परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना संकट में बिना पास के किसी भी बस को झारखंड आने की अनुमति ना दें.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में बढ़ा आयुर्वेद दवाओं पर विश्वास, लोग बढ़ा रहे हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता

वहीं, बुधवार को भी बिना अनुमति के बाहर के राज्यों से आए बसों को चिन्हित कर जिला परिवहन अधिकारी ने कार्रवाई की और इस दौरान सभी बसों का खादगढ़ा बस स्टैंड में चालान भी काटा गया है.

आपको बता दें कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों ने बसों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन झारखंड परिवहन विभाग की तरफ से दूसरे राज्यों से आने वाले सभी बसों पर अगले आदेश तक रोक लगायी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.