रांची: ब्रिटेन के थेम्स वैली पुलिस स्टेशन में हुए अपराध के मामले में इंटरपोल भारतीय मुल के युवक नवीन प्रसाद की कुंडली खंगाल रही है. नवीन के बारे में इंटरपोल ने सीबीआई से जानकारी मांगी है. जिसके बाद सीबीआई के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने झारखंड पुलिस और पुणे पुलिस से पत्राचार किया है.
15 दिनों के अंदर रिपोर्ट की मांग
जानकारी के मुताबिक, नवीन बोकारो के केके सिंह कॉलोनी का रहने वाला है. पुणे में भी वह सिल्वर डेल इलाके में रहा करता था. सीबीआई से पत्र मिलने के बाद राज्य पुलिस ने बोकारो एसपी से पत्र लिखकर नवीन प्रसाद के संबंध में 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट की मांग की है. इंटरपोल का पत्र मिलने के बाद बोकारो पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- प्यार की होगी जीत या फिर हर जाएगी माशूका, प्रेमी के घर घंटों चला ड्रामा
क्या-क्या जानकारी मांगी
नवीन प्रसाद को थेम्स वैली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तारी के बाद इंटरपोल की मदद से नवीन के बोकारो स्थित पते का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पूर्व में यदि नवीन ने किसी तरह के आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है तो उसकी जानकारी, फिंगर प्रिंट की डिटेल, नवीन यदि किसी मामले में वांटेड है तो उसकी जानकारी भी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें- सेविका-सहायिकओं पर लाठीचार्ज से मुझे भी पंहुचा है कष्ट: रविंद्र राय
एनसीबी मैनचेस्टर ने इंटरपोल को लिखा था पत्र
नवीन प्रसाद के संबंध में थेम्स वैली में आपराधिक मामला सामने आने के बाद अनुसंधान में मैनचेस्टर एनसीबी ने इंटरपोल से पत्राचार किया था. एनसीबी ने एससीआरबी आईजी पुणे से भी नवीन के बारे में जानकारी मांगी है. नवीन के पासपोर्ट की डिटेल्स भी पुलिस को भेजी गई है, ताकि भारत में नवीन की आपराधिक गतिविधियों की पड़ताल की जा सके.