रांचीः लालपुर के कुम्हारटोली में गांजा पीने के दौरान हुई गोलीबारी में घायल पीएलएफआई नक्सली सरफराज आलम उर्फ डब्लू उर्फ देवराज की मंगलवार को मौत हो गई. वहीं लालपुर पुलिस ने नक्सली की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी डीजे को धर दबोचा है.
डीजे को मिली थी हत्या की सुपारी
लालपुर थाने की पुलिस ने डीजे उर्फ अलीम नाम के अपराधी को दबोच लिया है. वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस को जानकारी मिली है कि एक अपराधी डब्लू को मारने के लिए डीजे को जिम्मेवारी दी थी. इधर, पुलिस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी सैफ की तलाश कर रही है. बता दें कि सोमवार की शाम कुम्हारटोली इलाके में तीन साथियों संग गांजा पीने के दौरान डीजे ने पीछे से गोली मार दी थी. इसके बाद सरफराज को रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- ताकतवर हो रहा चक्रवाती तूफान 'अम्फान', पारादीप में हवा की गति 102 किमी प्रति घंटा दर्ज
पुलिस के अनुसार बीते 17 मार्च को जेल से छूटने के बाद सरफराज लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रमजान कॉलोनी में कथित पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था. वह मूल रूप से गुमला का रहने वाला है. घर के संपत्ति विवाद में वह अपराधी बन गया था. बाद में पीएलएफआई से जुड़ गया था. सरफराज उर्फ डब्लू के खिलाफ गुमला जिले में आर्म्स एक्ट के पांच मामले, हत्या के दो मामले और रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. कई कांडों पर बेल पर है, जबकि कई मामलों में फरार चल रहा है. पुलिस सरफराज के अपराधिक इतिहास भी जुटा रही है. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
315 बोर का खोखा बरामद
पुलिस को जानकारी मिली थी कि अपराधियों ने हत्या के दौरान दो हथियारों का इस्तेमाल किया था. चूंकि नाइन एमएम से डब्लू को गोली मारी गई थी. जबकि पुलिस ने मौके से प्वाइंट 315 बोर की गोली का खोखा बरामद किया था. पुलिस संबंधित हथियार की बरामदगी में भी जुटी है. फिलहाल हत्या की सुपारी देने वाले और रांची में डब्लू के गतिविधि और उसके साथ रहने वाले अपराधियों का पता लगा रही है.