रांची: साहिबगंज में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए बरहेट थाना के एएसआई चंद्राय सोरेन की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई. 27 जून को अपराधियों के साथ मुठभेड़ में चंद्राय सोरेन को पेट में गोली लग गई थी. जिसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. मौत की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में गमगीन माहौल हो गया और मेडिका में एएसआई के शव को देखने के लिए पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. वहीं मौत की सूचना के बाद परिजन भी मेडिका अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला
साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के बोड़बांध के पास अपहरणकर्ताओं की तलाश में गई पुलिस की टीम पर 27 जून को हमला किया गया था. अपराधियों ने पुलिस पर छिपकर फायरिंग की थी. इस दौरान बरहेट थाना के एएसआई चंद्राय सोरेन को गोली लग गई थी. 51 साल के एएसआई चंद्राय सोरेन को आनन-फानन में इलाज के लिए रांची लाया गया था. जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई.
मृतक के परिजन कुमार सोरेन ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे परिवार पर मानो वज्र गिर गया है. शहीद हुए चंद्राय सोरेन के पीछे उनके दो बच्चे और पत्नी हैं, जिनको अब देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले तक वह खुद को ठीक बता रहे थे लेकिन अचानक रविवार को उनकी तबीयत खराब हुई और थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार से मांग की है कि राज्य के लिए अपनी जान गवाने वाले पुलिस पदाधिकारी के परिजन को नौकरी और मुआवजा दी जाए.
ये भी देखें- 300 बेड वाले हॉस्पिटल मामले में राजनीतिक खींचतान, BJP सांसद और JMM विधायक आमने-सामने
फिलहाल, एएसआई चंद्राय सोरेन का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा चुका है. जहां उसका कोरोना जांच भी किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को जैप वन ले जाया जायेगा. जहां पार्थिव शरीर को राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी एमवी राव सहित राज्य के सभी गणमान्य श्रद्धांजली अर्पित करेंगे.