रांची: इंडियन एयरफोर्स के एमआई हेलीकॉप्टर से राजधानी के गांधीनगर सीसीएल अस्पताल और राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों के हौसले को बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में हेलीकॉप्टर से फूल गिरा कर इंडियन एयर फोर्स के जवानों ने उनका सम्मान किया.
ये भी पढ़ें- बस्ती में दीवारों- दरवाजों पर थूकता दिखा संदिग्ध, दहशत में लोग
मनोबल बढ़ाने का काम
मौके पर मौजूद रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि जिस तरह से वायु सेना ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में पुष्प वर्षा कर मनोबल बढ़ाने का काम किया है या निश्चित रूप से स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें- दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग अब आवेदन देकर लौट सकेंगे घर, प्रशासन निर्गत करेगी पास
वायु सेना के पहल की प्रशंसा
वहीं, रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंशुल प्रकाश, डॉ जयप्रकाश और सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ पंकज ने भी वायु सेना के इस पहल की प्रशंसा की और इस पहल को बेहतर बताते हुए सभी चिकित्सकों के मनोबल को बढ़ाने की बात कही.