रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान पर खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट एक पारी और 137 रनों से जीता था
बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 203 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, जबकि पुणे टेस्ट में भारत ने एक पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी.
9 बजे से प्रसारण
मैच का प्रसारण सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. भारत ने आखिरी बार जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें- रांची: कांग्रेस नेता की दबंगई, युवक से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
जेएससीए स्टेडियम का दूसरा टेस्ट मैच
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट मैच जेएससीए स्टेडियम का दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले यहां अब तक एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 से 20 मार्च 2017 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था.
ये भी पढ़ें- गठबंधन से नहीं है परहेज, लेकिन अकेले भी लड़ सकते हैं चुनाव : बाबूलाल मरांडी
पहले भी खेला जा चुका है मैच
वहीं, इस स्टेडियम में दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. इसके अलावा इस स्टेडियम में अब तक पांच एक दिवसीय और दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा चुका है.