फतेहाबाद: टोहाना में भारत विकास परिषद की संस्था पिछले लंबे समय से गुम हुए व्यक्तियों को उनके परिवार से मिलवाने का काम कर रही है. जिसमें कई बार जटिल केस भी सामने आते हैं. जैसे कई बार लोग अपने बारे में ज्यादा नहीं बता पाते. इसी कड़ी में हाल ही में एक लापता मिला है. जो झारखण्ड का रहने वाला है. जिसकी पहचान उदित यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि लापता शख्स दिल्ली के एयरपोर्ट पर मेहनत मजदूरी का काम करता है.
भारत विकास परिषद के अनुप कुमार ने बताया कि उदित यादव टोहाना के 132 केवी के सामने बेहोशी की हालत में मिला था. जिसके सिर पर टांके के निशान और बाजु में चोट की शिकायत थी. वो भूख, प्यास से बेहाल था. अनूप ने बताया कि पीड़ित को खाना खिलाया गया और उसका इलाज करवाया गया. उन्होंने बताया कि उसकी हाथ में फ्रैक्चर पाया गया.
पीड़ित ने बताया कि वो रास्ता भटक कर पैदल ही दिल्ली से टोहाना पहुंच गया. रास्ते में एक ट्रक से वो चोटिल हो गया. अनूप ने बताया कि पीड़ित के परिवार से संपर्क किया गया. इस दौरान उन्होंने झारखण्ड से आने में असमर्थता जताई. जिसके बाद पीड़ित को दिल्ली एयरपोर्ट से कर्मचारी लेने के लिए टोहाना पहुंचे.
दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारी अभय कुमार ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले उदित बीमारी की बात कह कर एयरपोर्ट से निकला था. जो बाद में अब उन्हें टोहाना मिला है. बताया जा रहा है कि भारत विकास परिषद टोहाना अब तक लगभग 65 लोगों को उनके परिवार से मिलवा चुकी है.
ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे