ETV Bharat / city

लॉकडाउन में भारी पड़ रहा तनाव, रांची में दो दिनों में 3 आत्महत्या - रांची में बढ़ी आत्महत्या

दो दिनों के अंदर रांची में लगातार तीसरी आत्महत्या की घटना सामने आई है. गुरुवार को आत्महत्या के 2 मामले सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को रांची के सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर में रहनेवाले 28 वर्षीय राजेश नायक नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Increase in tension due to lockdown, lockdown in Jharkhand, suicide in Ranchi, increased suicide in Ranchi, Ranchi Police, लॉकडाउन से बढ़ रहा तनाव, झारखंड में लॉकडाउन, रांची में आत्महत्या, रांची में बढ़ी आत्महत्या, रांची पुलिस
राजेश नायक (फाइल फोटो) और मौत की बाद की तस्वीर
author img

By

Published : May 1, 2020, 6:31 PM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान तनाव भारी पड़ रहा है. दो दिनों के अंदर रांची में लगातार तीसरी आत्महत्या की घटना सामने आई है. गुरुवार को आत्महत्या के 2 मामले सामने आए थे. इधर, शुक्रवार को रांची के सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर में रहनेवाले 28 वर्षीय राजेश नायक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

तनाव में था राजेश
पुलिस को परिजनों ने बताया है कि राजेश कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. तनाव में आकर ज्यादा धूम्रपान भी करता था. शुक्रवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूलता पाया गया. इसकी सूचना परिजनों ने सदर थाने की पुलिस को दी. सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आत्महत्या का कारणों का अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने जेल के जवान को मारी गोली, हालत गंभीर

लॉकडाउन में तनाव से गुजर रहे
जाहिर है कि लॉकडाउन के दौरान तनाव से ग्रस्त लोगों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वे गलत कदम उठा रहे हैं. मनोचिकित्सक बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान लोग तनाव से मुक्त रहने के लिए मनोरंजन के उपाय करनी चाहिए. जैसे टीवी, इंडोर गेम सहित अन्य मनोरंजन के माध्यमों में खुद को व्यस्त रखना चाहिए. साथ ही घरवालों को तनाव से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखते हुए उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए समझाना-बुझाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बोझ तले दबे कुली, मदद की आस में कट रही जिंदगी

30 अप्रैल को आत्महत्या की दो वारदात
पहला मामला
प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तनाव में युवती ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
गुरुवार की देर रात पंडरा ओझा मार्केट में रहने वाली युवती ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम निशा कुमारी था. युवती दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई और जान दे दी. वह अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी. मृतका के माता-पिता ओझा मार्केट के पास ही सब्जी बेचते हैं. पूरा परिवार मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसी से उसकी शादी होनी थी, लेकिन प्रमी ने हाल में ही शादी से इनकार कर दिया था. इससे वह तनाव में चल रह थी.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना से झारखंड के मजदूर लाए जा रहे रांची, पर्यटन सचिव ने कहा- सबकी होगी स्क्रीनिंग

दूसरा मामला
प्रेमी संग भागी पत्नी, परेशान पति ने फंदे से झूलकर दी जान
वहीं, गुरुवार को ही रांची बरियातू स्थित तेतरटोली में रहने वाले कृष्णा मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, कृष्णा की पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई है. इससे वह तनाव में था. तनाव में आकर फंदे से झूलकर जान दे दी.

रांची: लॉकडाउन के दौरान तनाव भारी पड़ रहा है. दो दिनों के अंदर रांची में लगातार तीसरी आत्महत्या की घटना सामने आई है. गुरुवार को आत्महत्या के 2 मामले सामने आए थे. इधर, शुक्रवार को रांची के सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर में रहनेवाले 28 वर्षीय राजेश नायक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

तनाव में था राजेश
पुलिस को परिजनों ने बताया है कि राजेश कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. तनाव में आकर ज्यादा धूम्रपान भी करता था. शुक्रवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूलता पाया गया. इसकी सूचना परिजनों ने सदर थाने की पुलिस को दी. सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आत्महत्या का कारणों का अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने जेल के जवान को मारी गोली, हालत गंभीर

लॉकडाउन में तनाव से गुजर रहे
जाहिर है कि लॉकडाउन के दौरान तनाव से ग्रस्त लोगों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वे गलत कदम उठा रहे हैं. मनोचिकित्सक बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान लोग तनाव से मुक्त रहने के लिए मनोरंजन के उपाय करनी चाहिए. जैसे टीवी, इंडोर गेम सहित अन्य मनोरंजन के माध्यमों में खुद को व्यस्त रखना चाहिए. साथ ही घरवालों को तनाव से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखते हुए उनकी काउंसलिंग की जानी चाहिए. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए समझाना-बुझाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बोझ तले दबे कुली, मदद की आस में कट रही जिंदगी

30 अप्रैल को आत्महत्या की दो वारदात
पहला मामला
प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तनाव में युवती ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
गुरुवार की देर रात पंडरा ओझा मार्केट में रहने वाली युवती ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम निशा कुमारी था. युवती दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई और जान दे दी. वह अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी. मृतका के माता-पिता ओझा मार्केट के पास ही सब्जी बेचते हैं. पूरा परिवार मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसी से उसकी शादी होनी थी, लेकिन प्रमी ने हाल में ही शादी से इनकार कर दिया था. इससे वह तनाव में चल रह थी.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना से झारखंड के मजदूर लाए जा रहे रांची, पर्यटन सचिव ने कहा- सबकी होगी स्क्रीनिंग

दूसरा मामला
प्रेमी संग भागी पत्नी, परेशान पति ने फंदे से झूलकर दी जान
वहीं, गुरुवार को ही रांची बरियातू स्थित तेतरटोली में रहने वाले कृष्णा मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, कृष्णा की पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई है. इससे वह तनाव में था. तनाव में आकर फंदे से झूलकर जान दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.