ETV Bharat / city

रघुवर सरकार ने अटलजी को दी श्रद्धांजलि, राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ - inaugurated 25 Atal Clinic in state

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रांची के एदलहातु से पूरे राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया है. अटल क्लिनिक में टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल, परिवार नियोजन, एनीमिया, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों के अलावा अन्य छोटी बीमारियों का इलाज होगा.

झारखंड में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:18 PM IST

रांची: शुक्रवार को पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. देश के सर्वमान्य नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को रघुवर सरकार ने भी अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रांची के एदलहातु से पूरे राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया है. अटल क्लिनिक में टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल, परिवार नियोजन, एनीमिया, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों के अलावा अन्य छोटी बीमारियों का इलाज होगा. राजधानी रांची में एदलहातु के अलावा कांटाटोली और सामलौंग में अटल क्लिनिक खोला गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक 100 अटल क्लिनिक खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से हुआ है, इसलिए पूरा राज्य उनका ऋणी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर ही आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू हो रहा है. बिना कोई शुल्क दिए, प्रज्ञा केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में लोग अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इस अभियान के तहत 25 सितंबर 2019 तक 2 करोड़ 45 लाख लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है.

गौरतलब है कि सबसे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की थी, जिसके काफी सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं. अब झारखंड के शहरों में भी मोहल्ला स्तर पर अटल क्लिनिक के खुलने से छोटी-मोटी बीमारियों से परेशान लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि अब तक छोटी-मोटी बीमारी होने पर भी लोग रिम्स या फिर सदर अस्पताल में पहुंचा करते थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों पर ज्यादा दबाव रहता था.

रांची: शुक्रवार को पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद कर रहा है. देश के सर्वमान्य नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को रघुवर सरकार ने भी अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रांची के एदलहातु से पूरे राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया है. अटल क्लिनिक में टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल, परिवार नियोजन, एनीमिया, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों के अलावा अन्य छोटी बीमारियों का इलाज होगा. राजधानी रांची में एदलहातु के अलावा कांटाटोली और सामलौंग में अटल क्लिनिक खोला गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक 100 अटल क्लिनिक खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से हुआ है, इसलिए पूरा राज्य उनका ऋणी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर ही आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू हो रहा है. बिना कोई शुल्क दिए, प्रज्ञा केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में लोग अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इस अभियान के तहत 25 सितंबर 2019 तक 2 करोड़ 45 लाख लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है.

गौरतलब है कि सबसे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की थी, जिसके काफी सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं. अब झारखंड के शहरों में भी मोहल्ला स्तर पर अटल क्लिनिक के खुलने से छोटी-मोटी बीमारियों से परेशान लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि अब तक छोटी-मोटी बीमारी होने पर भी लोग रिम्स या फिर सदर अस्पताल में पहुंचा करते थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों पर ज्यादा दबाव रहता था.

Intro:breaking
डिटेल में खबर थोड़ी देर में जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेई की पहली पुण्यतिथि पर राजधानी के एडलहातु में मुख्यमंत्री ने अटल क्लिनिक की शुरुआत की।

एदलहातु के वार्ड नंबर 3 में मुख्यमंत्री ने अटल मोहल्ला खेलने की शुरुआत कर लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा दिलाने की बात कही।

मुख्यमंत्री रघुवर दास थे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पहले पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूरे राज्य में आज 28 मोहल्ले के लिए की शुरुआत की गई है आने वाले समय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य विधा देने के लिए सरकार जल्द से जल्द 100 से अधिक अटल मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी।

राजधानी में आज 3 मोहल्ले क्लीनिक की शुरुआत की गई है।

आपको बता दें कि मोहल्ले के लिख के माध्यम से ओपीडी टीकाकरण सेवाएं प्रसव पूर्व तथा प्रसव के बाद देखभाल, परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक सेवाएं, एनीमिया और उच्च रक्तचाप- मधुमेह तथा अन्य सभी छोटी बीमारियों हेतु लोगों का इलाज किया जाएगा
क्लीनिक में मुख्यतः एएनएम कक्ष, गोपनीय परीक्षण कक्ष, टीकाकरण कक्ष मौजूद रहेंगे।



Body:na


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.