रांचीः हर साल की तरह इस बार भी दीपावली बाजार को लेकर दुकानदारों और कुम्हारों ने खास तैयारियां की. मां लक्ष्मी की आकर्षक मूर्तियां, मिट्टी के दीये, रंगोली सामग्रियां, घर सजावट के सामान, पटाखे, मिठाईयां समेत तमाम तरह की सामग्रियों की दूकानें सुबह से ही सजायी गयी. लेकिन बारिश की मार से दुकानदार काफी निराश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता झारखंड पूर्व मुख्य सचिव को हाई कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
वहीं, राजधानी के बुंडू में भी बारिश के वजह से दीपावली बाजार में खासा असर देखने को मिला. दुकानदार कहते हैं कि बारिश के कारण दुकान में ग्राहकों की भीड़ नहीं जुट रही. लिहाजा उनको पटाखे और अन्य सामान कम दर में बेचना पड़ रहा है. ग्राहकों के नहीं आने से दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार अब इसी इंतजार में हैं कि सूर्यदेव की कृपा हो और दीपावली के बाजार में रौनक आए.