रांची: सीएए और एनआरसी का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके खिलाफ बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है. इसका असर रांची में भी देखने को मिल रहा है. खासकर बस परिचालन पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है.
भारत बंद का समर्थन
बता दें कि सीएए-एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ लगातार आंदोलन देशभर में जारी है. रांची में भी रुक-रुक कर इसके खिलाफ प्रदर्शन और आंदोलन का दौर जारी है. इसी कड़ी में इसके विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने बुधवार को भारत बंद बुलाया है और इस भारत बंद का समर्थन झारखंड के कुछ सामाजिक संगठनों और आदिवासी संगठनों ने भी दिया है.
ये भी पढ़ें- प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से की पिटाई, नहर में फेंका
बस स्टैंड पर ही डेरा डालने को मजबूर
आदिवासी जन परिषद छात्रसंघ ने नैतिक समर्थन किया है. इसके अलावा एदार- ए-शरिया ने झारखंड में इस बंदी को सफल बनाने के लिए एक रणनीति के तहत आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया था. जिसका असर बिरसा मुंडा बस अड्डा पर दिखा. बिरसा मुंडा बस स्टैंड से सुबह से ही एक भी बस नहीं खुली. बसों के पहिए थम गए और इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूरदराज से आए लोग बिरसा बस स्टैंड पर ही डेरा डालने को मजबूर हैं.