रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड आईएमए ने मंगलवार को एक अहम बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब से राजधानी के निजी अस्पतालों में आने वाले इमरजेंसी मरीजों को भी कोविड -19 जांच कराना होगा तभी मरीज का विस्तार से इलाज किया जाएगा.
![ima, आईएमए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-03-ima-av-7203712_28042020231205_2804f_1588095725_241.jpg)
ये भी पढ़ें- झारखंड में 35 IPS अधिकारियों का तबादला, अखिलेश झा बने रांची रेंज के DIG
वहीं, मंगलवार को आईएमए की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ई-ओपीडी की सुविधा को और भी बेहतर किया जाये ताकि लोगों को घर बैठे डॉक्टरों की चिकित्सा परामर्श मिलती रहे और डॉक्टर निर्भीक होकर मरीजों का इलाज कर सकें. इसके अलावा आईएमए ने सरकार से ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की मांग की ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सके.