बुंडू, रांची: बुंडू थाना क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई का मामला सामने आया है. इस मामले पर खनन पदाधिकारी ने जरुरी कागजात देखने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही है.
अवैध कोयला और बालू ढुलाई
खनन पदाधिकारी ने बताया कि बुंडू अनुमंडल के तमाड़, बुंडू और सोनाहातू इलाके में लगातार अवैध कोयला और बालू ढुलाई की शिकायत मिलती रही है. इसी सूचना के आधार पर बालू लदे डंपर को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि वाहन के कागजात और बालू ढुलाई के लाइसेंस फर्जी पाए जाते हैं तो सभी वाहन मालिकों पर एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- इसी घर में पहचान बदलकर रह रहा था गौरी लंकेश का हत्यारा, जानिए क्या कहते हैं पड़ोसी
संयुक्त कार्रवाई
खनन पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित मामले में पूछताछ की जा रही है. कागजात देखने के बाद ही पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लगातार इन इलाकों में अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है.