नयी दिल्ली: गोड्डा को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद और वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे से उनके दिल्ली आवास पर इफको के एमडी यूएस अवस्थी और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान इनकी बैठक करीब एक घंटे तक चली. बैठक में इफको का पहला फूड प्रोसेसिंग प्लांट झारखंड के गोड्डा में लगाने का फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें-महिला को पहले बनाया लेस्बियन, फिर वेश्यावृत्ति कराने की कोशिश, मामी सास पर गंभीर आरोप
200 करोड़ रुपया की लागत से लगेगा प्लांट
बैठक के दौरान देवघर में नैनो खाद कारखाना में उत्पादन बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया है. नैनो खाद का उत्पादन लक्ष्य सालाना तीन करोड़ बोतल से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा में इफको का फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगने जा रहा है. 200 करोड़ की लागत से फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा. इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र के किसानों को उनके उत्पाद की उचित कीमत मिलेगी. प्रोसेसिंग प्लांट में तैयार होने वाले प्रोडक्ट के लिए सब्जियां स्थानीय किसानों से खरीदी जाएंगी. नैनो खाद कारखाना में उत्पादन बढ़ाया जाएगा, उन्होंने इसकी भी जानकारी दी.