खगड़िया: कहते हैं कि जिसे इश्क हो जाए उसे अपने प्यार के अलावे दुनिया में कोई चीज अच्छी नहीं लगती. कुछ ऐसा ही वाक्या खगड़िया जिले के मोरकाही थाना (Khagaria Morkahi Police Station) क्षेत्र के माड़र गांव में देखने को मिला है. यहां शादी के 10 वर्ष बाद तीन बच्चे की मां अपने घर से नगदी और जेवर लेकर एक सप्ताह पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पुलिस और समाज के दबाब में वो वापस आयी तो उसके पति ने ही प्रेमी के साथ शादी (Wife Marries Lover In Khagaria) करवा दी. प्रेमी भी दो बच्चे का पिता बताया जा रहा है.
प्रेमिका के 3 और प्रेमी के हैं 2 बच्चे: बता दें कि प्रेमिका माड़र गांव की बबलू कुमार की पत्नी है. 10 साल पहले बबलू की शादी हुई थी. जिससे अभी उन्हें तीन बच्चे हैं. जबकि प्रेमी चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ पंचायत के कैलाश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया जा रहा है. प्रेमी की भी शादी कई वर्ष पहले हो चुकी है. उसे भी अपनी पत्नी से दो पुत्र है.
पीड़ित पति ने लगाई मदद गुहार: मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल 2022 को प्रेमिका सब्जी खरीदने घर से बाजार निकली थी. इसी दौरान प्रेमी के साथ खगड़िया से गुजरात चली गई. देर रात पत्नी घर नहीं लौटी तो पति अपने संबंधी यहां खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला. इसी दौरान प्रेमिका ने पति को फोन कर बताया कि हम दोनों भाग कर गुजरात आ गए हैं, अब वापस घर नहीं आएंगे. जिसके बाद पीड़ित पति ने मोरकाही पुलिस और ग्राम कचहरी की मदद ली.
पुलिस दबिश में घर लौटा प्रेमी युगल: पीड़ित पति और परिवार के अनुरोध के साथ पुलिस की दबिश पर प्रेमी प्रेमिका ने मंगलवार की शाम मोरकाही थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने और जीने मरने की कसमें खाई. प्रेमी जोड़े ने पुलिस को साफ तौर पर बता दिया है वे दोनों अब एक साथ रहेंगे.
पति ने पत्नी की करवाई शादी: जिसके बाद पीड़ित पति ने पंचायत में फैसला करने की बात कही. उसके बाद माड़र के सरपंच रामदेव ठाकुर के समक्ष पंचायत बुलाई गई. जहां दोनों प्रेमी युगल ने शादी करने की बात कही. महिला के पति ने भी दूसरी शादी के लिए हां कह दिया. उसने कहा कि जब उसकी यही इच्छा है तो पूरी कर दी जाए. इसके बाद दोनों प्रेमी युगल को दुर्गा मंदिर में स्वेच्छा से शादी करा दी गई.
बच्चों के आंसू पर मां का नहीं पसीजा दिल: पीड़ित पति ने दोनों प्रेमी की शादी करवाने के बाद डबडबाती आंखों से अपने जीवन से विदा कर दिया. लेकिन विदाई के दौरान महिला के बच्चे रो-रोकर उसे रोकने लगे. बच्चों ने मां से छोड़कर नहीं जाने का अनुरोध किया लेकिन प्रेमी के प्यार के सामने महिला पर बच्चों का आंसू का कोई प्रभाव नहीं पड़ा. महिला के तीनों बच्चे पिता के पास ही रहेंगे. वहीं दूसरी ओर प्रेमी की पत्नी का फोन आया और वे भी फूट-फूटकर रो रही थी और शादी करने का विरोध कर रही थी. बावजूद प्रेमी जोड़े ने शादी कर ही ली.