रांचीः झारखंड सरकार ने नक्सल अभियान से जुड़े तीन एएसपी स्तर के अधिकारियों की सेवा पारा मिलिट्री को वापस कर दी है. झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में टूट, NIA के रडार पर रहने के बावजूद सक्रिय हैं टीपीसी के सदस्य
किन-किन की सेवा हुई वापस
झारखंड जगुआर के एसॉल्ट ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रजेश कुमार यादव की सेवा बीएसएफ को वापस की गई है. रांची के एएसपी अभियान सरोज कुमार और गढ़वा जिले के एएसपी अभियान सदन कुमार की सेवा सीआरपीएफ को वापस कर दी गई है. ब्रजेश यादव और सरोज कुमार को अधिसूचना जारी होने के बाद से ही विरमित कर दिया गया है, जबकि सदन कुमार 14 जून को अपने पद से विरमित होंगे.