ETV Bharat / city

नक्सल अभियान से जुड़े 3 ASP की सेवा पारा मिलिट्री को वापस, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना - एएसपी स्तर के अधिकारियों की सेवा पारा मिलिट्री को वापस

झारखंड सरकार ने नक्सल अभियान से जुड़े तीन एएसपी स्तर के अधिकारियों की सेवा पारा मिलिट्री को वापस कर दी है. झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

jharkhand police
झारखंड पुलिस
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:29 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने नक्सल अभियान से जुड़े तीन एएसपी स्तर के अधिकारियों की सेवा पारा मिलिट्री को वापस कर दी है. झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Notification issued
अधिसूचना जारी

ये भी पढ़ें- लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में टूट, NIA के रडार पर रहने के बावजूद सक्रिय हैं टीपीसी के सदस्य


किन-किन की सेवा हुई वापस
झारखंड जगुआर के एसॉल्ट ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रजेश कुमार यादव की सेवा बीएसएफ को वापस की गई है. रांची के एएसपी अभियान सरोज कुमार और गढ़वा जिले के एएसपी अभियान सदन कुमार की सेवा सीआरपीएफ को वापस कर दी गई है. ब्रजेश यादव और सरोज कुमार को अधिसूचना जारी होने के बाद से ही विरमित कर दिया गया है, जबकि सदन कुमार 14 जून को अपने पद से विरमित होंगे.

रांचीः झारखंड सरकार ने नक्सल अभियान से जुड़े तीन एएसपी स्तर के अधिकारियों की सेवा पारा मिलिट्री को वापस कर दी है. झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Notification issued
अधिसूचना जारी

ये भी पढ़ें- लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में टूट, NIA के रडार पर रहने के बावजूद सक्रिय हैं टीपीसी के सदस्य


किन-किन की सेवा हुई वापस
झारखंड जगुआर के एसॉल्ट ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रजेश कुमार यादव की सेवा बीएसएफ को वापस की गई है. रांची के एएसपी अभियान सरोज कुमार और गढ़वा जिले के एएसपी अभियान सदन कुमार की सेवा सीआरपीएफ को वापस कर दी गई है. ब्रजेश यादव और सरोज कुमार को अधिसूचना जारी होने के बाद से ही विरमित कर दिया गया है, जबकि सदन कुमार 14 जून को अपने पद से विरमित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.