नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बैठक में मौजूद हैं.
अमित शाह नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे. गृहमंत्री का पद संभालने के बाद वह पहली बार नक्सल मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के डीजीपी, मुख्य सचिव भी हैं. अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.
ये भी पढे़ं: बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का गोल्ड पर कब्जा, सीएम रघुवर दास ने दी बधाई
बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में नहीं आयी हैं. नक्सलवाद को कैसे खत्म किया जाए उसपर भी बैठक में चर्चा हो रही है..