रांची/चतरा: झारखंड में राजद के इकलौते विधायक और हेमंत सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता होली के रंग में सराबोर हो चुके हैं. वह घूम घूम कर होली मिलन कर रहे हैं, झाल बजा रहे हैं और गुलाल उड़ा रहे हैं. उन्होंने खुद कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं और बड़े फक्र से लिखा है कि " राष्ट्रीय जनता दल, प्रतापपुर के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों, जनता-मालिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जनता-जनार्दन द्वारा मिले स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हैं. "
ये भी पढ़ें-झारखंड में सार्वजनिक रूप पर से होली मनाने पर रोक, रामनवमी और सरहुल पर नहीं निकलेगा जुलूस
ट्विटर पर साझा किए गए अनुभव में मंत्री जी अभिभूत हैं. अभी तो 4 तस्वीरें ही साझा कर पाए हैं. लगता है होली मिलन कार्यक्रम के लंबी फेहरिस्त से गुजारना है. उन्होंने मास्क जरूर लगा रखा है लेकिन नाक नहीं ढंकी है. अब नाक क्यों ढकेंगे भला! सांस लेने में दिक्कत जो होती है. कोरोना की क्या मजाल जो इर्द-गिर्द भी फटके. रही बात इनके आजू-बाजू उमरी भीड़ की तो उससे क्या फर्क पड़ता है, आखिर जनता जनार्दन के बीच बैठे हैं. इन्हीं की वजह से मंत्री जो बने हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को मास्क लगाने क्यों कहेंगे भला, होली मिलन में खलल जो पड़ जाएगा!
ये भी पढ़ें-होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को अच्छी तरह मालूम है कि 23 मार्च को बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह होना था. तैयारी भी हो गई थी लेकिन ऐन मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सदन में घोषणा कर दी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. तब खुद भोक्ता भी सदन में थे. उन्होंने अच्छी तरह से सुना भी होगा लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है. कहां रांची और कहां अपना चतरा विधानसभा क्षेत्र. हो सकता है उन्हें मालूम ही ना हो कि 26 मार्च की शाम को प्रबंधन विभाग ने स्पष्ट दिया है कि अगले आदेश तक किसी भी त्योहार को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाना है. त्योहारों की सूची में होली का भी जिक्र है. लेकिन इन बातों से इतर मंत्री सत्यानंद भोक्ता घूम घूम कर होली मिलन का मजा उठा रहे हैं.