ETV Bharat / city

होली 2021: किस रंग से खेलें होली, आपकी राशि के लिए कौन सा है लकी कलर - राशि के अनुसार रंग

इस साल रंगों का त्योहार होली 29 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व है. आपकी राशि के अनुसार रंग से होली खेलना लकी हो सकता है. राशियों के अनुसार रंगों के उपयोग से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. हम आपको बताएंगे आपकी राशि के अनुसार शुभ रंग कौन सा है.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
Holi 2021 Lucky colour By Rashi
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:09 PM IST

हैदराबादः होली में रंग-गुलाल का उपयोग जमकर किया जाता है. किसी को लाल, किसी को हरा तो किसी को पीला रंग पंसद आता है. लेकिन अपनी राशि के अनुसार रंग का चुनाव कर आप अपनी खुशियों को बढ़ा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए लकी कलर कौन सा है और होली के दिन क्या करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बाधाओं से हैं परेशान तो इस होलिका करिए इनका समाधान

मेष
होली के दिन मेष राशि वालों को गुलाबी, लाल, पीला या सफेद रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. आपको सबसे पहले भगवान गणेश को रंगों का टिका लगाकर होली खेलना चाहिए. आपको कैमिकल युक्त रंगों से होली नहीं खेलनी चाहिए.

वृषभ
होली खेलने में वृषभ राशि के लोग नीला, हरा, चमकीला और सफेद रंग सबसे ज्यादा उपयोग करें. आपको गहरे लाल रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. ध्यान रखें कि वृषभ राशि के लोग फूलों से बने रंगों का प्रयोग करें. आपको सूर्य को अर्घ्य देकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
आपकी राशि, आपका रंग



मिथुन
मिथुन राशि के लोग हल्के नीले या हरे रंग के सभी शेड्स का उपयोग होली खेलने में कर सकते हैं. होली खेलने की शुरुआत आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर करना चाहिए. आपको वहां भगवान शिव और उनके परिवार के सदस्यों की मूर्तियों पर रंग लगाकर भाग्योदय की प्रार्थना करनी चाहिए.

कर्क
कर्क राशि के लोग सफेद, गुलाबी, लाल और किसी भी हल्के रंग से होली खेल सकते हैं. होली खेलने से पहले गुलाल, अबीर, हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु को लगाना चाहिए. इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-महंगाई के रंग से रंगी इस वर्ष की होली, खाद्य सामग्री के मूल्य में वृद्धि से ग्राहक और दुकानदार परेशान



सिंह
सिंह राशि के लोगों को केसरिया, लाल, गुलाबी, हरा, हल्के पीले रंग से होली खेलना चाहिए. होली खेलने से पहले आपको भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने पिता को रंग लगाना चाहिए.

कन्या
होली खेलने के लिए कन्या राशि के लोग प्रकृति से जुड़े रंग जैसे हरा, हल्का हरा, आसमानी, समुद्री नीला रंग प्रयोग करें. कन्या राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत भगवान गणेश को रंग लगाकर करना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने गुरु को रंग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
हर रंग है खास



तुला
तुला राशि के लोगों को सभी तरह के रंगों से प्यार होता है. होली खेलने के लिए तुला राशि के लोगों के लिए गुलाबी, सफेद, नीला या किसी भी तरह का चमकीला रंग प्रयोग करना चाहिए. तुला राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत अपने जीवनसाथी को रंग लगाकर करनी चाहिए. यदि आप अविवाहित हैं, तो आपको छोटी कन्या को देवी स्वरूप मानकर उसके पैरों में रंग लगाना चाहिए.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों को होली खेलने के लिए पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वृश्चिक जल तत्व की राशि है. ऐसे में जल का अपव्यय आपको नुकसान दे सकता है. वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल, गहरा लाल और गुलाबी जैसे रंग होली खेलने के लिए अत्यंत शुभ रहते हैं. होली खेलने की शुरुआत हनुमानजी को सिंदुरी या केसरिया रंग लगाकर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-30 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश


धनु
धनु राशि के लोगों को पीले, हल्के पीले, हल्के लाल, सिंदुरी, केसरिया जैसे रंगों से होली खेलना शुभ रहता है. धनु राशि के लोगों को सबसे पहले अपने गुरु को पीला रंग लगाकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए. इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.


मकर
मकर राशि के लोगों को काले रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. मकर राशि के लोगों को नीला, सफेद, हल्का नीला, आसमानी और हरे रंग का उपयोग होली खेलने के लिए करना चाहिए. मकर राशि के लोगों को होली खेलने से पहले भगवान कृष्ण के मंदिर में रंग समर्पित करना चाहिए.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
राशि के अनुसार चुनें रंग



कुंभ
कुंभ राशि के राशि स्वामी भी शनि है. होली खेलने के लिए कुंभ राशि के लोगों को नीला, सफेद, बैंगनी, जामुनी जैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए. आप भगवान शनि के मंदिर में नीला रंग समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत कर सकते हैं. यदि ऐसा संभव नहीं हो, तो भगवान शिव को नीला रंग समर्पित करके भी होली खेली जा सकती है.

मीन
मीन राशि के लिए होली में पीला, गहरा पीला, गुलाबी, हल्का लाल और सफेद रंग का उपयोग उनके जीवन में सकारात्मकता बढ़ाता है. मीन राशि के लोगों को भगवान विष्णु को हल्दी समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

हैदराबादः होली में रंग-गुलाल का उपयोग जमकर किया जाता है. किसी को लाल, किसी को हरा तो किसी को पीला रंग पंसद आता है. लेकिन अपनी राशि के अनुसार रंग का चुनाव कर आप अपनी खुशियों को बढ़ा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए लकी कलर कौन सा है और होली के दिन क्या करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बाधाओं से हैं परेशान तो इस होलिका करिए इनका समाधान

मेष
होली के दिन मेष राशि वालों को गुलाबी, लाल, पीला या सफेद रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. आपको सबसे पहले भगवान गणेश को रंगों का टिका लगाकर होली खेलना चाहिए. आपको कैमिकल युक्त रंगों से होली नहीं खेलनी चाहिए.

वृषभ
होली खेलने में वृषभ राशि के लोग नीला, हरा, चमकीला और सफेद रंग सबसे ज्यादा उपयोग करें. आपको गहरे लाल रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. ध्यान रखें कि वृषभ राशि के लोग फूलों से बने रंगों का प्रयोग करें. आपको सूर्य को अर्घ्य देकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
आपकी राशि, आपका रंग



मिथुन
मिथुन राशि के लोग हल्के नीले या हरे रंग के सभी शेड्स का उपयोग होली खेलने में कर सकते हैं. होली खेलने की शुरुआत आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर करना चाहिए. आपको वहां भगवान शिव और उनके परिवार के सदस्यों की मूर्तियों पर रंग लगाकर भाग्योदय की प्रार्थना करनी चाहिए.

कर्क
कर्क राशि के लोग सफेद, गुलाबी, लाल और किसी भी हल्के रंग से होली खेल सकते हैं. होली खेलने से पहले गुलाल, अबीर, हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु को लगाना चाहिए. इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-महंगाई के रंग से रंगी इस वर्ष की होली, खाद्य सामग्री के मूल्य में वृद्धि से ग्राहक और दुकानदार परेशान



सिंह
सिंह राशि के लोगों को केसरिया, लाल, गुलाबी, हरा, हल्के पीले रंग से होली खेलना चाहिए. होली खेलने से पहले आपको भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने पिता को रंग लगाना चाहिए.

कन्या
होली खेलने के लिए कन्या राशि के लोग प्रकृति से जुड़े रंग जैसे हरा, हल्का हरा, आसमानी, समुद्री नीला रंग प्रयोग करें. कन्या राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत भगवान गणेश को रंग लगाकर करना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने गुरु को रंग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
हर रंग है खास



तुला
तुला राशि के लोगों को सभी तरह के रंगों से प्यार होता है. होली खेलने के लिए तुला राशि के लोगों के लिए गुलाबी, सफेद, नीला या किसी भी तरह का चमकीला रंग प्रयोग करना चाहिए. तुला राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत अपने जीवनसाथी को रंग लगाकर करनी चाहिए. यदि आप अविवाहित हैं, तो आपको छोटी कन्या को देवी स्वरूप मानकर उसके पैरों में रंग लगाना चाहिए.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों को होली खेलने के लिए पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वृश्चिक जल तत्व की राशि है. ऐसे में जल का अपव्यय आपको नुकसान दे सकता है. वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल, गहरा लाल और गुलाबी जैसे रंग होली खेलने के लिए अत्यंत शुभ रहते हैं. होली खेलने की शुरुआत हनुमानजी को सिंदुरी या केसरिया रंग लगाकर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-30 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश


धनु
धनु राशि के लोगों को पीले, हल्के पीले, हल्के लाल, सिंदुरी, केसरिया जैसे रंगों से होली खेलना शुभ रहता है. धनु राशि के लोगों को सबसे पहले अपने गुरु को पीला रंग लगाकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए. इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.


मकर
मकर राशि के लोगों को काले रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. मकर राशि के लोगों को नीला, सफेद, हल्का नीला, आसमानी और हरे रंग का उपयोग होली खेलने के लिए करना चाहिए. मकर राशि के लोगों को होली खेलने से पहले भगवान कृष्ण के मंदिर में रंग समर्पित करना चाहिए.

Holi 2021 Lucky colour By Rashi
राशि के अनुसार चुनें रंग



कुंभ
कुंभ राशि के राशि स्वामी भी शनि है. होली खेलने के लिए कुंभ राशि के लोगों को नीला, सफेद, बैंगनी, जामुनी जैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए. आप भगवान शनि के मंदिर में नीला रंग समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत कर सकते हैं. यदि ऐसा संभव नहीं हो, तो भगवान शिव को नीला रंग समर्पित करके भी होली खेली जा सकती है.

मीन
मीन राशि के लिए होली में पीला, गहरा पीला, गुलाबी, हल्का लाल और सफेद रंग का उपयोग उनके जीवन में सकारात्मकता बढ़ाता है. मीन राशि के लोगों को भगवान विष्णु को हल्दी समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.