रांचीः राज्य का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम का एस्ट्रोटर्फ पूरी तरह से खराब हो चुका है. इसे बदलने या फिर इसकी मरम्मत को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. मामले को लेकर खिलाड़ियों की ओर से भी शिकायत की जा रही है. इसके बावजूद विभागीय स्तर पर कोई पहल होता नहीं दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन
भारतीय हॉकी जगत में झारखंड के खिलाड़ियों का हमेशा ही दबदबा रहा है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से देश-दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है. झारखंड में खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें तराशने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम का निर्माण हुआ है. राजधानी रांची के मोरहाबादी में जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल आयोजन से पहले किया गया था. लेकिन उसके बाद इस एस्ट्रोट्रफ स्टेडियम की ओर किसी का भी ध्यान सही तरीके से नहीं गया.
![Hockey Astroturf Stadium is is bad shape in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-day-plan-hoky-pkg-jh10014_27082021135358_2708f_1630052638_832.jpg)
![Hockey Astroturf Stadium is is bad shape in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-day-plan-hoky-pkg-jh10014_27082021135358_2708f_1630052638_1075.jpg)
इस मामले को लेकर हॉकी झारखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौन धारण किए हुए हैं तो वहीं विभागीय अधिकारियों के भी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विभागीय पदाधिकारियों से भी बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी फाइल विभाग के पास है, विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा.