रामगढ़: राजधानी के पतरातू डैम में 'बधाई हो बेटी हुई है' फिल्म की शूटिंग की गई. इस फिल्म की शूटिंग मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा और फिल्म जगत से जुड़े अमर सिंह ने की, साथ ही सनातन वर्ल्ड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म की शूटिंग पतरातू डैम परिसर में हो रही है. फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ झारखंड के पतरातू डैम और खेलगांव में भी किया जा रहा है.
जानें क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य देश की नारी को उनका अधिकार और सम्मान दिलाना है. जिनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही इस फिल्म के माध्यम से भ्रूण हत्या, सामाजिक उत्थान, महिलाओं का मान-सम्मान, सामाजिक कुरीति, दहेज प्रथा को समाप्त करने का संदेश देने का भी प्रयास किया जा रहा है. केन्द्र सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर यह फिल्म बन रही है. इसमें एक बेटी अपनी मेहनत और संघर्ष से अपने परिवार को शिक्षा के माध्यम से आर्थिक संपन्नता दिलाती है.
जानें लोगों के फिल्म में भूमिका
फिल्म में जयाप्रदा एक मुख्यमंत्री के रूप मे दिखेंगी. अभिनेता की भूमिका सुदीप पांडेय और अभिनेत्री की भूमिका में यामिनी काम कर रहे हैं. अन्य मुख्य कलाकारों में अरमान मलिक, रमेश गोयल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
ये भी देखें- पहाड़ी मंदिर में दूसरी सोमवारी पर उमड़ा जनसैलाब, भक्त कर रहे जलाभिषेक
वहीं, जया प्रदा ने कहा कि झारखंड में शूटिंग करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह राज्य स्वयं सुंदरता की एक मिशाल है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं को ज्यादा सम्मान मिला है. साथ ही उन्होंने आज के युवा पीढ़ी खासकर महिलाओं से शिक्षा के प्रति और ज्यादा जागरूक होने की अपील भी की. उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था में कॅरियर मोटिवेटेड एजुकेशन को शामिल करने की बात कही.