ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा विभाग ने वीसी के जरिये विश्वविद्यालयों के साथ किया विचार विमर्श, दिए गए कई निर्देश

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:44 PM IST

राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग विभाग ने रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दौरान संचालित गतिविधियों की जानकारी ली. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपतियों से पासआउट विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के संबंध में भी सवाल-जवाब किए गए. इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया.

Higher education department gave many instructions
विश्वविद्यालयों को दिए गए निर्देश

रांचीः कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग विभाग ने रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दौरान संचालित गतिविधियों की जानकारी ली. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपतियों से पासआउट विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के संबंध में भी सवाल जवाब किए गए. वहीं कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया.

देखें पूरी खबर

राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन ही संचालित हो रही है. राज्य के तमाम विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर से विद्यार्थियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उन तक ऑनलाइन मैटेरियल पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल, सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्याल, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालय जुड़े और विश्वविद्यालयों में संचालित अपनी-अपनी गतिविधियों की जानकारी दी.

उच्च शिक्षा विभाग ने किया प्लेसमेंट से जुड़े सवाल
इस दौरान रांची विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्लेसमेंट के संबंध में सवाल किया गया. इस मौके पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने कहा कि लगातार विश्वविद्यालय प्लेसमेंट को लेकर दृढ़ संकल्पित है. अपने विद्यार्थियों के बेहतरी के लिए कंपनियों से विचार-विमर्श भी कर रही है. लॉकडाउन के दौरान पास आउट 500 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भी हो चुका है. कुछ विद्यार्थियों को ऑफर लेटर भी मिल चुका है. जल्द ही वह विभिन्न कंपनियों में ज्वाइन करेंगे. वहीं लॉकडाउन के बाद 100 मल्टीनेशनल कंपनी है जो रांची विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचेंगे. इसकी सहमति भी दे दी गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे ने जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानिए साइबर एक्सपर्ट से बचने के उपाय



ऑनलाइन गतिविधियों की दी गई जानकारी
वहीं, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर भी उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया. रमेश कुमार पांडे ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय अब तक यूजी पीजी के कई सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित कर चुका है. उनका एग्जाम लिया जा रहा है. यूजी-पीजी का फाइनल एग्जाम को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी अपनी बातें रखी, तो इधर डीएसपीएमयू के कुलपति ने भी विश्वविद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को दी.

उच्च शिक्षा विभाग के निगरानी में यूजीसी के निर्देश पर लगातार विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन गतिविधियां संचालित की जा रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अगर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल नहीं पहुंच रही है. तो वैसे क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा चिन्हित भी किया जा रहा है. इसके अलावा तमाम विश्वविद्यालय मिलकर एक एजुकेशनल ग्रिड बनाने पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं. जो कि भविष्य में भी काम आए.

रांचीः कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग विभाग ने रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दौरान संचालित गतिविधियों की जानकारी ली. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपतियों से पासआउट विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के संबंध में भी सवाल जवाब किए गए. वहीं कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया.

देखें पूरी खबर

राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन ही संचालित हो रही है. राज्य के तमाम विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर से विद्यार्थियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उन तक ऑनलाइन मैटेरियल पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल, सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्याल, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालय जुड़े और विश्वविद्यालयों में संचालित अपनी-अपनी गतिविधियों की जानकारी दी.

उच्च शिक्षा विभाग ने किया प्लेसमेंट से जुड़े सवाल
इस दौरान रांची विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्लेसमेंट के संबंध में सवाल किया गया. इस मौके पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने कहा कि लगातार विश्वविद्यालय प्लेसमेंट को लेकर दृढ़ संकल्पित है. अपने विद्यार्थियों के बेहतरी के लिए कंपनियों से विचार-विमर्श भी कर रही है. लॉकडाउन के दौरान पास आउट 500 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भी हो चुका है. कुछ विद्यार्थियों को ऑफर लेटर भी मिल चुका है. जल्द ही वह विभिन्न कंपनियों में ज्वाइन करेंगे. वहीं लॉकडाउन के बाद 100 मल्टीनेशनल कंपनी है जो रांची विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचेंगे. इसकी सहमति भी दे दी गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे ने जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानिए साइबर एक्सपर्ट से बचने के उपाय



ऑनलाइन गतिविधियों की दी गई जानकारी
वहीं, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर भी उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया. रमेश कुमार पांडे ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय अब तक यूजी पीजी के कई सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित कर चुका है. उनका एग्जाम लिया जा रहा है. यूजी-पीजी का फाइनल एग्जाम को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी अपनी बातें रखी, तो इधर डीएसपीएमयू के कुलपति ने भी विश्वविद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को दी.

उच्च शिक्षा विभाग के निगरानी में यूजीसी के निर्देश पर लगातार विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन गतिविधियां संचालित की जा रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अगर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल नहीं पहुंच रही है. तो वैसे क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा चिन्हित भी किया जा रहा है. इसके अलावा तमाम विश्वविद्यालय मिलकर एक एजुकेशनल ग्रिड बनाने पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं. जो कि भविष्य में भी काम आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.