ETV Bharat / city

आंदोलनः झारखंड मंत्रालय के बाहर दीपावली मनाने को विवश हाई स्कूल अभ्यर्थी - 11 गैर अनुसूचित जिला के हाई स्कूल के अभ्यर्थियों का धरना

11 गैर-अनुसूचित जिला के हाई स्कूल के 25 फीसदी सफल अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है. गुरुवार को रांची में हाई स्कूल अभ्यर्थियों ने झारखंड मंत्रालय के बाहर दीवाली मनायी.

high-school-candidates-celebrated-diwali-outside-jharkhand-project-building-in-ranchi
झारखंड मंत्रालय
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 9:10 PM IST

रांचीः एक तरफ जहां पूरा देश प्रकाश उत्सव दीपावली मना रहा है दूसरी ओर झारखंड में एक तबका आंदोलनरत है और आंदोलन करते ही दीपावली के मौके पर सड़क पर इस उत्सव को मनाने को विवश है.

इसे भी पढ़ें- आंदोलनः झारखंड मंत्रालय के बाहर डटे हैं हाई स्कूल 11 गैर-अनुसूचित जिलों के 25 फीसदी सफल अभ्यर्थी

सड़क पर रंगोली बनाकर दीपावली मनाने वाला यह 11 गैर-अनुसूचित जिला के हाई स्कूल के सफल अभ्यर्थी हैं. जो लगातार आंदोलनरत हैं और दीपावली के मौके पर भी झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग के गेट के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए इस उत्सव को मनाने को विवश है.

देखें पूरी खबर
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम सभी 11 गैर-अनुसूचित जिला के हाई स्कूल 25% सीटों के सीधी नियुक्ति के अभ्यर्थी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करवाकर अंतिम परीक्षा फल प्रकाशन एवं नियुक्ति के लिए पिछले 3 साल से लगातार विभागीय पदाधिकारी, मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. हम लोग हाई स्कूल सफल अभ्यर्थी विगत 17 दिन से लगातार विवश होकर प्रोजेक्ट भवन रांची के सामने धरने पर बैठे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस दीपावली और छठ के सप्ताह में भी हम लोग धरने पर बैठने को विवश हैं. क्योंकि विगत 17 दिन से बैठने के बाद अभी घर जाएंगे तो घर के सदस्यों के प्रश्नों का हमारे पास कोई जवाब नहीं होगा. इस तरह सड़क पर दीपावली मनाना हम सब को भी सही नहीं लगता है. लेकिन सरकार हम सबों को अवसर ही नहीं दिया कि हम लोग त्योहार मनाएं. क्योंकि अब तक हम लोगों को स्कूल में होना चाहिए था और झारखंड के बच्चों के भविष्य निर्माण एवं झारखंड निर्माण में अपना योगदान देना था, हम सभी के ही साथ पास हुए इसी विज्ञापन में लगभग 75% अभ्यर्थी स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आने वाले 15 नवंबर तक इतिहास एवं नागरिक शास्त्र के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है जबकि सरकार ने 1044 से रोक इतिहास नागरिक के नियुक्ति प्रक्रिया एवं 25 परसेंट सीटों के रिजल्ट पब्लिकेशन पर लगाई थी. बाद में केवल इतिहास नागरिक विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया और हम सभी सफल अभ्यर्थियों के साथ दोहरी नीति और भेदभाव की नीति अपनायी गई. मुख्यमंत्री एवं विभागीय पदाधिकारियों से हम सभी का निवेदन होगा कि जल्द से जल्द हम सभी का रिजल्ट पब्लिकेशन कर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए.

रांचीः एक तरफ जहां पूरा देश प्रकाश उत्सव दीपावली मना रहा है दूसरी ओर झारखंड में एक तबका आंदोलनरत है और आंदोलन करते ही दीपावली के मौके पर सड़क पर इस उत्सव को मनाने को विवश है.

इसे भी पढ़ें- आंदोलनः झारखंड मंत्रालय के बाहर डटे हैं हाई स्कूल 11 गैर-अनुसूचित जिलों के 25 फीसदी सफल अभ्यर्थी

सड़क पर रंगोली बनाकर दीपावली मनाने वाला यह 11 गैर-अनुसूचित जिला के हाई स्कूल के सफल अभ्यर्थी हैं. जो लगातार आंदोलनरत हैं और दीपावली के मौके पर भी झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग के गेट के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए इस उत्सव को मनाने को विवश है.

देखें पूरी खबर
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम सभी 11 गैर-अनुसूचित जिला के हाई स्कूल 25% सीटों के सीधी नियुक्ति के अभ्यर्थी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करवाकर अंतिम परीक्षा फल प्रकाशन एवं नियुक्ति के लिए पिछले 3 साल से लगातार विभागीय पदाधिकारी, मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. हम लोग हाई स्कूल सफल अभ्यर्थी विगत 17 दिन से लगातार विवश होकर प्रोजेक्ट भवन रांची के सामने धरने पर बैठे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस दीपावली और छठ के सप्ताह में भी हम लोग धरने पर बैठने को विवश हैं. क्योंकि विगत 17 दिन से बैठने के बाद अभी घर जाएंगे तो घर के सदस्यों के प्रश्नों का हमारे पास कोई जवाब नहीं होगा. इस तरह सड़क पर दीपावली मनाना हम सब को भी सही नहीं लगता है. लेकिन सरकार हम सबों को अवसर ही नहीं दिया कि हम लोग त्योहार मनाएं. क्योंकि अब तक हम लोगों को स्कूल में होना चाहिए था और झारखंड के बच्चों के भविष्य निर्माण एवं झारखंड निर्माण में अपना योगदान देना था, हम सभी के ही साथ पास हुए इसी विज्ञापन में लगभग 75% अभ्यर्थी स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आने वाले 15 नवंबर तक इतिहास एवं नागरिक शास्त्र के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है जबकि सरकार ने 1044 से रोक इतिहास नागरिक के नियुक्ति प्रक्रिया एवं 25 परसेंट सीटों के रिजल्ट पब्लिकेशन पर लगाई थी. बाद में केवल इतिहास नागरिक विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया और हम सभी सफल अभ्यर्थियों के साथ दोहरी नीति और भेदभाव की नीति अपनायी गई. मुख्यमंत्री एवं विभागीय पदाधिकारियों से हम सभी का निवेदन होगा कि जल्द से जल्द हम सभी का रिजल्ट पब्लिकेशन कर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए.

Last Updated : Nov 4, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.