ETV Bharat / city

कालाबाजारी पर हर हाल में रोक लगाए सरकार, हाई कोर्ट ने एसएसपी रांची से मांगी जांच रिपोर्ट - रेमडेसिवीर न्यूज

झारखंड में दवाओं की कालाबाजारी पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने रांची के एसएसपी से जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

कालाबाजारी पर सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 1:47 PM IST

रांचीः कोविड-19 के इलाज के बिंदुओं पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान राज्य में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर के मामले पर भी बात हुई. अदालत ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, हर हाल में कालाबाजारी पर रोक लगे. रांची एसएसपी को इसकी जांच जल्द कर हाई कोर्ट को रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

ये भी पढ़े-राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजरी, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

अदालत ने ये भी पूछा कि किस तरह से कालाबाजारी हुई? जब सरकारी दवा है तो यह बाहर किस तरह से बिक रही है? सरकारी अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं? अगर जरूरत हो तो मामले की जांच सीआईडी से कराई जाए. सादे ड्रेस में पुलिस वाले को भेजकर ऐसे लोगों की धरपकड़ की जाए, ताकि इस तरह की कालाबाजारी ना हो सके.

ये भी पढ़े-रांची: झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन को COVID-19 सेंटर बनाने की मांग

जांच और इलाज पर जोर

अदालत ने सरकार को कहा है कि संक्रमितों के इलाज में थोड़ी सी भी देरी ना हो, जांच में किसी भी तरह की देरी ना हो, संक्रमितों की जान बचाने के लिए सरकार को जो भी कदम उठाना पड़े हरसंभव कदम उठाए जाएं. अदालत ने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और ऑक्सीजन की सप्लाई के बारे में सरकार को विशेष ध्यान देने को कहा है.

किसी भी परिस्थिति में किसी को भी ऑक्सीजन की कमी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाए और जान बचाने वाली दवाई जो अस्पताल में नहीं हैं, उन्हें भी हर हाल में मुहैया कराएं ऐसी सुविधा सरकार सुनिश्चित करे. अदालत ने मामले में राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

रांचीः कोविड-19 के इलाज के बिंदुओं पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान राज्य में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर के मामले पर भी बात हुई. अदालत ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, हर हाल में कालाबाजारी पर रोक लगे. रांची एसएसपी को इसकी जांच जल्द कर हाई कोर्ट को रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

ये भी पढ़े-राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजरी, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

अदालत ने ये भी पूछा कि किस तरह से कालाबाजारी हुई? जब सरकारी दवा है तो यह बाहर किस तरह से बिक रही है? सरकारी अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं? अगर जरूरत हो तो मामले की जांच सीआईडी से कराई जाए. सादे ड्रेस में पुलिस वाले को भेजकर ऐसे लोगों की धरपकड़ की जाए, ताकि इस तरह की कालाबाजारी ना हो सके.

ये भी पढ़े-रांची: झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन को COVID-19 सेंटर बनाने की मांग

जांच और इलाज पर जोर

अदालत ने सरकार को कहा है कि संक्रमितों के इलाज में थोड़ी सी भी देरी ना हो, जांच में किसी भी तरह की देरी ना हो, संक्रमितों की जान बचाने के लिए सरकार को जो भी कदम उठाना पड़े हरसंभव कदम उठाए जाएं. अदालत ने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और ऑक्सीजन की सप्लाई के बारे में सरकार को विशेष ध्यान देने को कहा है.

किसी भी परिस्थिति में किसी को भी ऑक्सीजन की कमी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाए और जान बचाने वाली दवाई जो अस्पताल में नहीं हैं, उन्हें भी हर हाल में मुहैया कराएं ऐसी सुविधा सरकार सुनिश्चित करे. अदालत ने मामले में राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.