ETV Bharat / city

रांची अंचल कार्यालय से हाई कोर्ट की केस फाइल गायब, कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज - ranchi news

रांची अंचल कार्यालय से हाई कोर्ट की केस फाइल गायब हो गई है. इसको लेकर कोतवाली थाना रांची में एफआईआर दर्ज कराया गया है. किसी साजिश के तहत फाइल गायब कराने की आशंका जताई जा रही है.

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:07 AM IST

रांची: राजधानी के अंचल कार्यालय से हाई कोर्ट की केस फाइल गायब होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसको लेकर कोतवाली थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. एफआइआर आवेदन शहर अंचल और हेहल अंचल के सीओ के संयुक्त आदेश से भेजा गया है. सीओ के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में साजिश के तहत फाइल गायब करने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज: रांची के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जो फाइल गायब हुई है वह झारखंड हाई कोर्ट की डब्ल्यूपीसी 2250/2013 से संबंधित है. मामला आशीष कुमार सिंह बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य है. इस आदेश के अनुपालन के लिए संबंधित फाइल की तलाश की जा रही है. लेकिन संबंधित फाइल नहीं मिली. फाइल ढूंढने के के लिए अंचल कार्यालय की ओर से एक जांच दल भी गठित हुई थी. जिसकी जांच और उपलब्ध दस्तावेजों के अवलोकन से जानकारी मिली है कि संबंधित फाइल को स्वीकृति के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर रांची के कार्यालय में भेजा गया था, लेकिन वहां से अंचल कार्यालय को वापस प्राप्त नहीं हुई थी.

फाइल गायब करने की आशंका: सीओ के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह अंदेशा जताया गया है कि किसी अज्ञात कर्मी या व्यक्ति के द्वारा फाइलें गायब कर दिया गया है. फाइल गायब करना किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि साजिश के तहत फाइल गायब कराई गई है. पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है.

रांची: राजधानी के अंचल कार्यालय से हाई कोर्ट की केस फाइल गायब होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसको लेकर कोतवाली थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. एफआइआर आवेदन शहर अंचल और हेहल अंचल के सीओ के संयुक्त आदेश से भेजा गया है. सीओ के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में साजिश के तहत फाइल गायब करने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज: रांची के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जो फाइल गायब हुई है वह झारखंड हाई कोर्ट की डब्ल्यूपीसी 2250/2013 से संबंधित है. मामला आशीष कुमार सिंह बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य है. इस आदेश के अनुपालन के लिए संबंधित फाइल की तलाश की जा रही है. लेकिन संबंधित फाइल नहीं मिली. फाइल ढूंढने के के लिए अंचल कार्यालय की ओर से एक जांच दल भी गठित हुई थी. जिसकी जांच और उपलब्ध दस्तावेजों के अवलोकन से जानकारी मिली है कि संबंधित फाइल को स्वीकृति के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर रांची के कार्यालय में भेजा गया था, लेकिन वहां से अंचल कार्यालय को वापस प्राप्त नहीं हुई थी.

फाइल गायब करने की आशंका: सीओ के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह अंदेशा जताया गया है कि किसी अज्ञात कर्मी या व्यक्ति के द्वारा फाइलें गायब कर दिया गया है. फाइल गायब करना किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि साजिश के तहत फाइल गायब कराई गई है. पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.