रांचीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड दौरे पर हैं, इस पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का कहना है कि भले ही रक्षा मंत्री और रक्षा विभाग के आला अधिकारी दावे कर रहे हों, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की पोल दिन प्रतिदिन खुल रही है.
ये भी पढ़ें-जेएमएम प्रत्याशी समीर महंती का वीडियो वायरल, हाथ जोड़कर मतदाताओं को सुनायी अपनी पीड़ा
वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक गतिविधि पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने महाराष्ट्र में आधी रात को लोकतंत्र का चीरहरण किया है. यह निश्चित रूप से भाजपा की गंदी राजनीति को दर्शाता है.
आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार को चुनाव प्रचार के लिए रांची एयरपोर्ट से गढ़वा के रंका के लिए रवाना हुए.