रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि मास्क और सैनीटाइजर की कालाबाजारी अपराध है. मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि रांची में मास्क और सैनीटाइजर को अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्विटर से उन्होंने रांची के उपायुक्त और पुलिस को मामले में संज्ञान लेते हुए उचित दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विक्रेताओं को मालूम है और उन्हें समझना चाहिए की मास्क और सैनीटाइजर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के दायरे में आते हैं. ऐसे में इनकी कालाबाजारी एवं उचित मूल्य से अधिक दर पर बेचना अपराध है.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल
इसके अलावे सीएम ने विधानसभा कैंपस में तैनात सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों से अपनी जांच भी कराई. सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विधानसभा परिसर में सीएम का स्कैन किया गया. इस क्रम में मुख्यमंत्री के शरीर का तापमान सामान्य पाया गया. यह कोरोना वायरस की वजह से सामान्य जांच प्रक्रिया थी.