रांची: जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन भी मंच पर मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया था. समारोह के मंच की बात करें तो यहां झारखंडी कला संस्कृति को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया.
हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव, पाकुड़ से कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम और चतरा से राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली है.
ये पढ़ें - शपथ से पहले NRC और CAA पर हेमंत का बड़ा बयान, कही ये बात
बता दें कि शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ घर से निकले और पिता शिबू सोरेन का आवास पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया. हेमंत इस दौरान खुद ही अपनी गाड़ी ड्राइव करते नजर आये थे. माता-पिता के आशीर्वाद लेने के बाद वे समारोह स्थल पहुंचे थे.
कार्यक्रम में दिखे अन्य राज्यों के दिग्गज
हेमंत के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर तमाम दलों के नेता मौजूद रहे. जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आप सांसद संजय सिंह, शरद यादव, डी राजा आदि मौजूद रहे.