रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने हटिया विधानसभा क्षेत्र के वोटर के तौर पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अपने अपने मत का प्रयोग किया. हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल में बने मतदान केंद्र में उन्होंने मतदान किया.
'थोपे हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार'
वोट देने के बाद निकलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास एक थोपे हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. जिन्हें झारखंड की जनता जरा भी पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की नैया को पार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार झारखंड आना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- JVM सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान, कहा- पूरे झारखंड में जेवीएम की लहर
'मोदी के भरोसे ही रघुवर दास की नैया'
हेमंत सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के भरोसे ही रघुवर दास की नैया टिकी हुई है. हेमंत के अनुसार रघुवर दास ने झारखंड की जनता को छला है और पूरी जनता उनसे त्रस्त हैं. जिसका खामियाजा उन्हें इस विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान, सेल्फी जोन में क्लिक करवाई तस्वीर
एनआरसी, नागरिकता संशोधन बिल पर बयान
हेमंत ने एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा कि इसका असर झारखंड में नहीं होने वाला है. यह सभी फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं. जिसका झारखंड से कोई मतलब नहीं बनता है.