रांचीः गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद राज्यपाल ने 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण की तारीख तय की है. इस दिन दोपहर 1 बजे मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 4 महिला प्रत्याशी ने मारी बाजी, आरपीएन सिंह ने कहा- ये है महिला शक्ति की झलक
2014 के बाद एक बार फिर झारखंड में स्थिर सरकार बनने जा रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल के पास सरकार बनाने के दावे की पेशकश की गई जिसमें लगभग 50 विधायकों के साथ सरकार बनाने की अनुमति मांगी गई.
सरकार बनाने के दावे को लेकर हेमंत सोरेन के साथ तमाम गठबंधन के नेता और विधायक राजभवन पहुंचे. इस दौरान दिल्ली से लेकर तमाम स्थानीय मीडिया का राजभवन के बाहर जमावड़ा लगा रहा. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर स्थिर सरकार बनने जा रही है.
वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर विधायकों का नाम लगभग तय माना जा रहा है. बस एक और औपचारिकता होगी जो शपथ ग्रहण के दौरान किया जाएगा. आपको बता दें कि गठबंधन के पक्ष में झारखंड की जनता ने बेजोड़ जनादेश दिया है. गठबंधन के पक्ष में 47 सीटें मिली हैं. वहीं, जेवीएम ने भी गठबंधन को समर्थन दिया है, तो कुल मिलाकर अब 50 विधायकों की सरकार बनने जा रही है.