रांचीः झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन लगातार दिल्ली दौर कर रहे हैं. रविवार की शाम हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस के वरीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट सबकी रजामंदी के बाद फाइनल की जाएगी. जबकि सोमवार को यूपीए के सहयोगी दलों के साथ भी बैठक करेंगे.
माना जा रहा है कि खरमास खत्म होने के साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से हेमंत सोरेन की मुलाकात के बाद कांग्रेस कोटा से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले दो लोगों के नाम पर मुहर लगेगा.
आलाकमान से मुलाकत के बाद नामों पर लगेगी मुहर
मंत्रिमंडल के बंटवारे की बात करें तो स्थानीय नेताओं ने पार्टी आलाकमान को अधिकृत कर दिया है. इसके बाद जिन लोगों के नाम मंत्रिमंडल के लिए चर्चाएं की जा रही है वो अभी से ही सक्रिय हो गए हैं. कहा जा रहा कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह, बन्ना गुप्ता जैसे नेताओं को लेकर चर्चा जोरों पर है, जो पहली बार चुनाव जीतने के बाद विधायक बने हैं. इनमें कांग्रेस की महिलाओं को भी हिस्सा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक, लादना डैम पर वनभोज कार्यक्रम का आयोजन
एक महिला विधायक के नाम पर लगेगी मुहर
महिलाओं में कांग्रेस की चार महिला विधायकों में एक को विधानसभा भेजा जाएगा. जिनमें महगामा से दीपिका पांडे का नाम चर्चे में है, जबकि रामगढ़ से ममता देवी, बड़कागांव से अंबा प्रसाद भी आगे चल रहीं हैं. बता दें कि नई दिल्ली में यूपीए की बैठक में बिहार से राजद के सीनियर नेता भी पहुंच रहे हैं.