रांची: झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ दर्ज किए गए केस को वापस लेने फैसला लिया है, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा है कि इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि नादान को क्षमादान देकर हेमंत सोरेन का कद बहुत ऊंचा हो गया है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि हेमंत सोरेन एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने रघुवर दास के खिलाफ किए गए मुकदमे को वापस लेकर अच्छे संस्कार को प्रदर्शित किया है. उन्होंने कहा कि मेरा भी शुरू से यही मानना है कि नादान को क्षमादान मिलना चाहिए. ऐसे में हेमंत सोरेन ने रघुवर दास को क्षमा देकर अपना कद बहुत ऊंचा उठा लिया है. इनसे लोगों को सीख लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें - सोनिया और राहुल गांधी से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता
दरअसल, विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जामताड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लेकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने दुमका स्थिति थाने में इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद मिहिजाम थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था. हालांकि अब हेमंत सोरेन ने केस वापस ले लिया है.