रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर झारखंड सरकार किसानों को ऋण माफी की सौगात देने वाली है. इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान सहित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हरी झंडी मिल गई है. किसानों का ऋण माफी का यह पैकेज 2 हजार करोड़ रुपये का होगा.
ये भी पढ़ें: 'बैक पेपर' को लेकर असमंजस, आरयू की तर्ज पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग
राज्य में किसानों की कर्ज माफी की कवायद झारखंड सरकार के 1 साल पूरे होने के दिन यानी 29 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी. किसानों को इसको लेकर बैंक में अपने आधार को लिंक कराना अनिवार्य होगा. किसानों को उनके कर्ज से मात्र 1 रुपये में मुक्ति मिलेगी और झारखंड सरकार उन्हें कर्ज माफी की सौगात देगी. किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसको लेकर जिला प्रखंड और गांव लेवल में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस के आला अधिकारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो झारखंड की किसानों से ऋण माफी का वादा किया था. उसे पूरा करने का समय आ गया है. कांग्रेस कभी भी किसानों को वोट बैंक नहीं समझती है, जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी है वहां पर किसानों की ऋण माफी किया गया है. झारखंड में भी महागठबंधन की सरकार बनी. ऐसे में यहां पर 2200 की ऋण माफी करने की हरी झंडी मिल गई है. जल्द ही किसानों को ऋण माफी की सौगात मिलने जा रही है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि 1 अप्रैल 2014 से लेकर 31 मार्च 2020 तक 7 लाख 61 हजार किसानों ने ऋण लिया हुआ है. किसानों की ऋण माफी इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाना है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि विभाग के द्वारा किसानों की ऋण माफी को लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. 29 दिसंबर के बाद से किसानों को ऋण माफी की सौगात झारखंड सरकार देने जा रही है.