ETV Bharat / city

HEC Dhurva: पिछले 7 महीने से वेतन के इंतजार में एचईसी कर्मचारी, ईद की खुशियों पर मुफलिसी का संकट - झारखंड न्यूज

रांची के धुर्वा एचईसी कर्मचारियों को 7 माह से वेतन नहीं (employees not getting salary) मिल सका है. इससे उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई है. ईद के समय पर भी वेतन नहीं मिलने से मुस्लिम समुदाय के कर्मचारी अधिक परेशान हैं. वहीं त्योहार के समय में वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

ranchi news
ranchi news
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 6:56 PM IST

रांची: एचईसी कर्मचारियों को पिछले 07 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वर्तमान में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कर्मचारी इस बात से परेशान हैं कि उनका सबसे बड़ा त्यौहार ईद बिना वेतन कैसे मन पाएगा. साथ ही कर्मचारियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरत पूरा करने में परेशानी हो रही है. प्रबंधन की ओर से वेतन भुगतान के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. इस वजह से मजदूरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वेतन भुगतान नहीं होने पर काम ठप कर दिए जाने की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: कभी एचईसी में काम करना थी शान की बात, कामगार आज रोजगार को लेकर हैं चिंतित

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री और हटिया मजदूर संघ के नेता

कर्मचारी आंदोलन पर जाने को मजबूर: भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है, तो फिर एचईसी के सभी कर्मचारी आंदोलन पर जाने को बाध्य हो जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी सिर्फ एचईसी प्रबंधन की होगी. उन्होंने बताया कि रामनवमी, सरहुल और होली जैसे त्योहारों में एचईसी प्रबंधन ने किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया. इसलिए हमें अभी से ही यह डर सता रहा है कि इस वर्ष मुस्लिम भाइयों को भी ईद बिना वेतन के ना गुजारना गड़ जाए.

कारखाना में काम कर दिया जाएगा ठप: वहीं हटिया मजदूर संघ के नेता भवन सिंह ने बताया कि पिछले सात महीने से कर्मचारियों का वेतन बकाया (employees not getting salary) है. नए वर्ष में जितने भी त्योहार आए सभी त्योहार में मजदूर बिना वेतन के ही रह गए, लेकिन ईद के त्योहार से पहले एचईसी से जुड़े सभी मजदूर यूनियन ने प्रबंधन को जल्द से जल्द मजदूरों को वेतन देने के लिए कहा है, वेतन नहीं दिया गया तो पूरे कारखाने में काम ठप कर दिया जाएगा. त्योहार के माहौल को देखते हुए कम ते कम एक महीने का वेतन इन मजदूरों को दिया जाए, तो इन्हें काफी मदद हो जाएगी.


वेतन के लिए पहले भी हो चुकी है हड़ताल: एचईसी के मजदूरों को आए दिन वेतन नहीं मिलने की समस्या से जूझना पड़ता है. इसको लेकर कुछ माह पहले एचईसी कर्मचारियों ने 36 दिनों तक टूल डाउन हड़ताल कर रखा था. जिसके बाद प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि जल्द से जल्द सभी मजदूरों और कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा, लेकिन हड़ताल के बावजूद एचईसी प्रबंधन और मजदूरों के बीच समस्या जारी है.

रांची: एचईसी कर्मचारियों को पिछले 07 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वर्तमान में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कर्मचारी इस बात से परेशान हैं कि उनका सबसे बड़ा त्यौहार ईद बिना वेतन कैसे मन पाएगा. साथ ही कर्मचारियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरत पूरा करने में परेशानी हो रही है. प्रबंधन की ओर से वेतन भुगतान के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. इस वजह से मजदूरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वेतन भुगतान नहीं होने पर काम ठप कर दिए जाने की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: कभी एचईसी में काम करना थी शान की बात, कामगार आज रोजगार को लेकर हैं चिंतित

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री और हटिया मजदूर संघ के नेता

कर्मचारी आंदोलन पर जाने को मजबूर: भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है, तो फिर एचईसी के सभी कर्मचारी आंदोलन पर जाने को बाध्य हो जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी सिर्फ एचईसी प्रबंधन की होगी. उन्होंने बताया कि रामनवमी, सरहुल और होली जैसे त्योहारों में एचईसी प्रबंधन ने किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया. इसलिए हमें अभी से ही यह डर सता रहा है कि इस वर्ष मुस्लिम भाइयों को भी ईद बिना वेतन के ना गुजारना गड़ जाए.

कारखाना में काम कर दिया जाएगा ठप: वहीं हटिया मजदूर संघ के नेता भवन सिंह ने बताया कि पिछले सात महीने से कर्मचारियों का वेतन बकाया (employees not getting salary) है. नए वर्ष में जितने भी त्योहार आए सभी त्योहार में मजदूर बिना वेतन के ही रह गए, लेकिन ईद के त्योहार से पहले एचईसी से जुड़े सभी मजदूर यूनियन ने प्रबंधन को जल्द से जल्द मजदूरों को वेतन देने के लिए कहा है, वेतन नहीं दिया गया तो पूरे कारखाने में काम ठप कर दिया जाएगा. त्योहार के माहौल को देखते हुए कम ते कम एक महीने का वेतन इन मजदूरों को दिया जाए, तो इन्हें काफी मदद हो जाएगी.


वेतन के लिए पहले भी हो चुकी है हड़ताल: एचईसी के मजदूरों को आए दिन वेतन नहीं मिलने की समस्या से जूझना पड़ता है. इसको लेकर कुछ माह पहले एचईसी कर्मचारियों ने 36 दिनों तक टूल डाउन हड़ताल कर रखा था. जिसके बाद प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि जल्द से जल्द सभी मजदूरों और कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा, लेकिन हड़ताल के बावजूद एचईसी प्रबंधन और मजदूरों के बीच समस्या जारी है.

Last Updated : Apr 25, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.