रांची. राजधानी रांची के करीब हर जिले में तेज बारिश का सिलसिला 23 अक्टूबर से जारी है. दिवाली का त्योहार और ऐसे में भारी बारिश से लोग काफी परेशान हैं.
धनतेरस पर खलल
मौसम विभाग के अनुसार, धनतेरस के दिन यानी आज भी मौसम साफ नहीं होगा. ऐसे में धनतेरस और दीपावली की खरीदारी पर खलल पड़ना तो निश्चित है. आज भी रांची में अहले सुबह से बारिश हो रही है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र के साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में इसका असर दिख रहा है. इसी कारण रांची समेत विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- सरयू राय हमेशा करते हैं अपने क्षेत्र का दौरा, परीक्षा की इस घड़ी में नहीं है चिंता
यहां भी बारिश
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ समेत कई क्षेत्र में भारी बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं. वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है.