रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून और तापमान सामान्य रहा है. राज्य में अब तक सबसे अधिक बारिश सिमडेगा और लातेहार जिले में रिकॉर्ड की गई है.
1 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य में 395.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड
बता दें कि बीते 1 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य में 395.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो लगभग सामान्य है. झारखंड के 8 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है. जिसमें देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला और खरसावां शामिल है.
ये भी पढ़ें- उधारी नहीं देने पर किराना दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
भारी बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना
वहीं, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है 23 और 24 जुलाई को झारखंड के लगभग सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. साथ ही 23 जुलाई को झारखंड के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी है. 24 जुलाई को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी है. उन्होंने बताया कि 25, 26 और 27 जुलाई को राज्य के कई स्थानों में भारी बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर प्रभावित जिलों और व्रजपात वाले इलाकों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.