रांचीः तारा शाहदेव प्रकरण की सुनवाई सीबीआई के विशेष अदालत में हुई. तारा शाहदेव और रंजीत कोहली से जुड़े बहुचर्चित मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके पांडे ने की. इस केस में अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से गवाही दर्ज की जा रही है.
सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष अदालत में रांची सिविल सर्जन की गवाही हुई. जिसे आरोपी रंजीत कोहली ने खुद क्रॉस किया. कोर्ट में सिविल सर्जन को क्रॉस करने के बाद रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने कहा कि तारा शाहदेव और सिविल सर्जन के बयानों में समानता नहीं है.
गौरतलब है कि मामले में तारा शाहदेव ने रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, यौन शोषण करने, आपराधिक साजिश रचने और धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है. बता दें कि इस मामले में रंजीत कोहली 27 अगस्त 2014 से लगातार जेल में बंद है.