रांची: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के दबंग विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. झारखंड हाईकोर्ट में एक महिला के क्रिमिनल रिट पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीजीपी और धनबाद एसपी से पूछा है कि अब तक विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई.
झारखंड पुलिस को कड़े दिशा निर्देश
झारखंड हाईकोर्ट ने महिला ने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर लगाए गए यौन शोषण समेत अन्य गंभीर आरोपों से जुड़े क्रिमिनल रिट मामले में सुनवाई के दौरान डीजीपी और एसपी से पूछा है कि अब तक इस मामले में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई. कोर्ट में प्रार्थी का पक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार के मुताबिक झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए झारखंड पुलिस को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची के बुंडू में डबल मर्डर, आपसी विवाद में बहू और ससुर की हत्या
कहीं नहीं सुनी गई फरियाद
प्रार्थी ने अपनी याचिका में कहा है कि बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो का लोगों के बीच खौफ है. धनबाद के अलग-अलग थानों में ढुल्लू के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रार्थी धनबाद पुलिस से लेकर महिला आयोग तक का दरवाजा खटखटा चुकी है, लेकिन कहीं भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे राजा गए जेल
22 सितंबर को कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
झारखंड हाईकोर्ट इस मामले को लेकर काफी गंभीर है. कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसकी रिपोर्ट 22 सितंबर को कोर्ट में सौंपी जाएगी.