ETV Bharat / city

सरकार ने प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिक्षक सेवा नियमितीकरण करने का दिया आदेश, हाई कोर्ट को दी फैसले की जानकारी - Hearing in jharkhand high court

राज्य के प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिक्षक सेवा नियमितीकरण के लिए हाई कोर्ट की ओर से दिए गए पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं होने के कारण दायर अवमानना याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद सरकार के जवाब पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए 6 सप्ताह में सरकार को अदालत के आदेश का अनुपालन कर कोर्ट को अवगत कराने को कहा है.

Hearing in the project high school teacher service regularization case
Hearing in the project high school teacher service regularization case
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:19 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक की अदालत में प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिक्षक सेवा नियमितीकरण मामले में दायर अवमाननावाद याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कोरोना को लेकर कुछ विलंब हो गया कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा और आदेश का अनुपालन किया जाएगा. सरकार के जवाब पर अदालत ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए सरकार को 6 सप्ताह का समय दिया है जिसमें उन्हें आदेश का अनुपालन कर कोर्ट को अवगत कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर प्रशासन बनवा रहा UID, कर्मी ने कहा- नहीं सुन रहे लोग

जानकारी के अनुसार राज्य के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में बरसों से कार्यरत शिक्षक अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद शिक्षक को नियमित करने का आदेश दिया था. आदेश का अनुपालन नहीं होने के बाद याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना के बाद याचिका दायर की थी. उसी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने फिर से सरकार को समय देते हुए आदेश अनुपालन करने को कहा है.

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक की अदालत में प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिक्षक सेवा नियमितीकरण मामले में दायर अवमाननावाद याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कोरोना को लेकर कुछ विलंब हो गया कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा और आदेश का अनुपालन किया जाएगा. सरकार के जवाब पर अदालत ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए सरकार को 6 सप्ताह का समय दिया है जिसमें उन्हें आदेश का अनुपालन कर कोर्ट को अवगत कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर प्रशासन बनवा रहा UID, कर्मी ने कहा- नहीं सुन रहे लोग

जानकारी के अनुसार राज्य के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में बरसों से कार्यरत शिक्षक अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद शिक्षक को नियमित करने का आदेश दिया था. आदेश का अनुपालन नहीं होने के बाद याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना के बाद याचिका दायर की थी. उसी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने फिर से सरकार को समय देते हुए आदेश अनुपालन करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.