ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट ने ED और इनकम टैक्स से मांगा 6 सप्ताह में जवाब, जानिए आखिर कौन सा है मामला - संजीवनी बिल्डकॉन केस में सुनवाई

संजीव बिल्डकॉन फर्जीवाड़ा मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी और इनकम टैक्स से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है.

hearing-in-sanjivani-buildcon-case-in-jharkhand-high-court
संजीव बिल्डकॉन फर्जीवाड़ा मामला
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 9:44 AM IST

रांचीः झारखंड में जमीन और घरों का सपने दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के ठगी के शिकार हुए पीड़ित की पैसे की वापसी की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत इनकम टैक्स और ईडी से यह जानना चाहा है कि, ठगी के शिकार हुए लोगों के पैसे की वापसी कैसे हो सकती है? इस पर 6 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः 34th National Games Scam: आरोपी आरके आनंद की जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में जमीन और घर देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के द्वारा ठगी के शिकार हुए राघवेंद्र कुमार त्रिवेदी के पैसे की वापसी की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.

जानकारी देते अधिवक्ता

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि, कंपनी ने उन्हें प्लॉट देने के नाम पर पैसे की ठगी की, लेकिन कंपनी को कई बार संपर्क करने के बावजूद उसने जमीन उपलब्ध नहीं करवाई. उसके बाद उन्होंने कंजूमर फोरम में शिकायतवाद दायर किया. उसके बाद वहां से उनके पैसे वापसी का आदेश तो दिया गया लेकिन पैसे की वापसी नहीं हो पा रही है. कंपनी का सबकुछ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के द्वारा जब्त कर लिया गया है. उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि, उनकी पैसे वापस करवा दी जाए. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को 6 सप्ताह में जवाब देने को कहा है कि, कैसे पीड़ित का पैसा वापस हो सकता है.

बता दें कि झारखंड में लोगों को घर और जमीन देने के सपने दिखाकर संजीवनी बिल्डकॉन नामक कंपनी ने करोड़ों रुपये की ठगी कर ली थी. उसी में ठगी के शिकार हुए राघवेंद्र कुमार त्रिवेदी ने पैसे वापसी के लिए कंज्यूमर फोरम में याचिका दायर की थी. पूर्व में फोरम ने उनके पैसे वापसी का आदेश कंपनी को दिया. कंपनी ने अपने सारे पैसे ईडी और इनकम टैक्स के द्वारा जब्त करने की बात कही. उसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पैसे वापसी की गुहार लगाई है, जिस पर अदालत ने ईडी और इनकम टैक्स विभाग से यह जानना चाहा है कि, पैसा कैसे वापस हो सकता है?

रांचीः झारखंड में जमीन और घरों का सपने दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के ठगी के शिकार हुए पीड़ित की पैसे की वापसी की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत इनकम टैक्स और ईडी से यह जानना चाहा है कि, ठगी के शिकार हुए लोगों के पैसे की वापसी कैसे हो सकती है? इस पर 6 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः 34th National Games Scam: आरोपी आरके आनंद की जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में जमीन और घर देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के द्वारा ठगी के शिकार हुए राघवेंद्र कुमार त्रिवेदी के पैसे की वापसी की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.

जानकारी देते अधिवक्ता

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि, कंपनी ने उन्हें प्लॉट देने के नाम पर पैसे की ठगी की, लेकिन कंपनी को कई बार संपर्क करने के बावजूद उसने जमीन उपलब्ध नहीं करवाई. उसके बाद उन्होंने कंजूमर फोरम में शिकायतवाद दायर किया. उसके बाद वहां से उनके पैसे वापसी का आदेश तो दिया गया लेकिन पैसे की वापसी नहीं हो पा रही है. कंपनी का सबकुछ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के द्वारा जब्त कर लिया गया है. उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि, उनकी पैसे वापस करवा दी जाए. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को 6 सप्ताह में जवाब देने को कहा है कि, कैसे पीड़ित का पैसा वापस हो सकता है.

बता दें कि झारखंड में लोगों को घर और जमीन देने के सपने दिखाकर संजीवनी बिल्डकॉन नामक कंपनी ने करोड़ों रुपये की ठगी कर ली थी. उसी में ठगी के शिकार हुए राघवेंद्र कुमार त्रिवेदी ने पैसे वापसी के लिए कंज्यूमर फोरम में याचिका दायर की थी. पूर्व में फोरम ने उनके पैसे वापसी का आदेश कंपनी को दिया. कंपनी ने अपने सारे पैसे ईडी और इनकम टैक्स के द्वारा जब्त करने की बात कही. उसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पैसे वापसी की गुहार लगाई है, जिस पर अदालत ने ईडी और इनकम टैक्स विभाग से यह जानना चाहा है कि, पैसा कैसे वापस हो सकता है?

Last Updated : Jul 18, 2021, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.