रांची: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से की गई वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग को जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन
प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि चयनित उम्मीदवार विकास कुमार के पास वित्त पदाधिकारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं है, जबकि उनके पास उक्त पद के लिए सभी शैक्षणिक योग्यता है. इसलिए याचिकाकर्ता निशांत कुमार ने याचिका दायर कर विकास कुमार की अनुशंसा को चुनौती दी है.