ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा, शेल कंपनी मामले में 17 जून को अगली सुनवाई - ranchi news

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी.

Hearing in Jharkhand High Court on Hemant Soren case related to mining lease and shell company
Hearing in Jharkhand High Court on Hemant Soren case related to mining lease and shell company
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 1:51 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी के मामले पर अब अगली सुनवाई 17 जून को होगी. आज झारखंड हाई कोर्ट में मामले की आंशिक सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है.


सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से समय दिए जाने की मांग की गई. इस पर अदालत की ओर से मामले की सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की गई है. अदालत ने कहा कि 17 जून को तीनों मामलों की एक साथ सुनवाई होगी. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से आइए दाखिल कर कहा गया कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, इसलिए उन्हें समय दिया जाएगा. अदालत ने कहा कि सिर्फ एक मामले में राज्य सरकार ने याचिका सुनवाई योग्य नहीं होने की बात कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई है. इसलिए अन्य मामलों की सुनवाई आज ही की जाएगी.

राजीव रंजन, महाधिवक्ता, झारखंड सरकार
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू

इस दौरान ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने सिर्फ शेल कंपनियों के मामले में याचिका पर आपत्ति जताई है. लीज मामले में कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई है. इसलिए मामले की सुनवाई होनी चाहिए. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में 17 जून की तिथि निर्धारित की है. अदालत ने कहा कि उस दिन सभी मामलों की कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि पूर्व में अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 10 तारीख की तिथि निर्धारित की थी, उसी आदेश के आलोक में आज मामले की सुनवाई हुई.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी के मामले पर अब अगली सुनवाई 17 जून को होगी. आज झारखंड हाई कोर्ट में मामले की आंशिक सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है.


सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से समय दिए जाने की मांग की गई. इस पर अदालत की ओर से मामले की सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की गई है. अदालत ने कहा कि 17 जून को तीनों मामलों की एक साथ सुनवाई होगी. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से आइए दाखिल कर कहा गया कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, इसलिए उन्हें समय दिया जाएगा. अदालत ने कहा कि सिर्फ एक मामले में राज्य सरकार ने याचिका सुनवाई योग्य नहीं होने की बात कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई है. इसलिए अन्य मामलों की सुनवाई आज ही की जाएगी.

राजीव रंजन, महाधिवक्ता, झारखंड सरकार
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू

इस दौरान ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने सिर्फ शेल कंपनियों के मामले में याचिका पर आपत्ति जताई है. लीज मामले में कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई है. इसलिए मामले की सुनवाई होनी चाहिए. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में 17 जून की तिथि निर्धारित की है. अदालत ने कहा कि उस दिन सभी मामलों की कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि पूर्व में अदालत ने याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 10 तारीख की तिथि निर्धारित की थी, उसी आदेश के आलोक में आज मामले की सुनवाई हुई.

Last Updated : Jun 10, 2022, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.