रांची: झारखंड सरकार की ओर से घर खाली कराने के आदेश को पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है. फैसला बाद में सुनाया जाएगा.
दूसरा मकान आवंटित कर दिया गया
सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इन्हें दूसरा मकान आवंटित कर दिया गया है. वह मकान दूसरे को आवंटित किया गया है. मकान का आवंटन कमेटी की ओर से किया जाता है. कमेटी ने जिसे जो मकान आवंटित किया है, उसमें जाना चाहिए. पूर्व मंत्री की ओर से अदालत को बताया गया कि उन्हें जो मकान आवंटित किया है, वह पुलिस अधिकारी के कब्जे में है. वह टूटा-फूटा है, उसे ठीक-ठाक भी नहीं करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, जेल भेजने में रोड़ा बना कोरोना जांच
अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया
दरअसल, झारखंड सरकार की ओर से पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवास को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. सरकार के जारी नोटिस को पूर्व मंत्री ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.