रांचीः झारखंड हाई कोर्ट टेरर फंडिंग मामले में आरोपी विनीत अग्रवाल और अन्य की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की निर्धीरित की है.
न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में मामले पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने टेरर फंडिंग से संबंधित सभी याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई करने का आदेश दिया है. जिसके बाद टेरर फंडिंग से संबंधित सभी याचिका की सुनवाई 5 मार्च को रखी गई है.
ये भी पढ़ें-
टेरर फंडिंग से संबंधित सभी याचिका पर एक साथ 5 मार्च को सुनवाई होगी. बता दें कि टेरर फंडिंग में आरोपी विनीत अग्रवाल और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व में झारखंड हाई कोर्ट ने आरोपियों पर किसी भी प्रकार की पीड़ा कार्रवाई न करने का आदेश दिया था और एनआईए को मामले में जवाब पेश करने को भी कहा था, अब सभी मामलों पर एक साथ 5 मार्च को सुनवाई होगी.