रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत अंतर्गत हरहंजी गांव के खलिहान में रखे पुआल के गांज में आग लग जाने से गांव के ही भुक्तभोगी किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. खलिहान में रखा पुआल गांव के 3 किसान विश्वा गोप, धीरन गोप और तिलक सिंह का है. इधर, पुआल में लगी आग के बाद आसपास के लोगों ने पुआल में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पुआल में लगी आग को बुझाने में नाकाम रहे. इससे धीरे-धीरे पुआल के तीन गांज जलकर पूरी तरह राख हो गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सफाईकर्मी मरियम को लगा सबसे पहला कोरोना टीका, जानें टीका लेने के बाद क्या है रिएक्शन
इधर, पुआल में लगी आग की घटना के बाद भुक्तभोगी किसानों ने बताया कि उन्होंने सभी पुआल को इकट्ठा कर जानवर खिलाने के लिए रखे थे. वहीं, पुआल के जल जाने से उन्हें हजारो रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पुआल के गांज में लगी आग शरारती बच्चों ने लगाई थी. वहीं, शरारती बच्चे पुआल के गांज में आग लगाए जाने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.