ETV Bharat / city

खलिहान में आग लगने से पुआल के ढेर जल कर राख, किसानों को हजारों का नुकसान

रांची में हरहंजी गांव के खलिहान में रखे पुआल के गांज में आग लग गई. आग लगने के कारण किसानों को हजारों का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुआल के गाज में लगी आग शरारती बच्चों ने लगाई थी.

heaps of straw burnt to ashes due to fire in ranchi
पुआल के ढेर में लगी आग
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:59 AM IST

रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत अंतर्गत हरहंजी गांव के खलिहान में रखे पुआल के गांज में आग लग जाने से गांव के ही भुक्तभोगी किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. खलिहान में रखा पुआल गांव के 3 किसान विश्वा गोप, धीरन गोप और तिलक सिंह का है. इधर, पुआल में लगी आग के बाद आसपास के लोगों ने पुआल में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पुआल में लगी आग को बुझाने में नाकाम रहे. इससे धीरे-धीरे पुआल के तीन गांज जलकर पूरी तरह राख हो गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सफाईकर्मी मरियम को लगा सबसे पहला कोरोना टीका, जानें टीका लेने के बाद क्या है रिएक्शन

इधर, पुआल में लगी आग की घटना के बाद भुक्तभोगी किसानों ने बताया कि उन्होंने सभी पुआल को इकट्ठा कर जानवर खिलाने के लिए रखे थे. वहीं, पुआल के जल जाने से उन्हें हजारो रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पुआल के गांज में लगी आग शरारती बच्चों ने लगाई थी. वहीं, शरारती बच्चे पुआल के गांज में आग लगाए जाने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.

रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत अंतर्गत हरहंजी गांव के खलिहान में रखे पुआल के गांज में आग लग जाने से गांव के ही भुक्तभोगी किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. खलिहान में रखा पुआल गांव के 3 किसान विश्वा गोप, धीरन गोप और तिलक सिंह का है. इधर, पुआल में लगी आग के बाद आसपास के लोगों ने पुआल में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पुआल में लगी आग को बुझाने में नाकाम रहे. इससे धीरे-धीरे पुआल के तीन गांज जलकर पूरी तरह राख हो गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सफाईकर्मी मरियम को लगा सबसे पहला कोरोना टीका, जानें टीका लेने के बाद क्या है रिएक्शन

इधर, पुआल में लगी आग की घटना के बाद भुक्तभोगी किसानों ने बताया कि उन्होंने सभी पुआल को इकट्ठा कर जानवर खिलाने के लिए रखे थे. वहीं, पुआल के जल जाने से उन्हें हजारो रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पुआल के गांज में लगी आग शरारती बच्चों ने लगाई थी. वहीं, शरारती बच्चे पुआल के गांज में आग लगाए जाने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.